Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2360312
photoDetails0hindi

Paris Olympic: इतिहास रचने वाली मनु भाकर के एक ट्वीट पर जब अनिल विज खो बैठे थे आपा, हो रहा वायरल

Paris Olympic 2024: हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन कर दिया. शूटिंग में लगातार दो मेडल जीतने वाली मनु पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं. मनु के गृहक्षेत्र झज्जर समेत देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच मनु का एक पुराना ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर अनिल विज आपा खो बैठे थे.

यूथ ओलंपिक में जीता था गोल्ड

1/5
 यूथ ओलंपिक में जीता था गोल्ड

झज्जर के गांव गोरिया की रहने वाली मनु भाकर ने 2018 के यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद हरियाणा के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये मनु भाकर को बधाई दी थी. 

अनिल विज ने दी थी इनाम की जानकारी

2/5
अनिल विज ने दी थी इनाम की जानकारी

10 अक्टूबर 2018 को अनिल विज ने एक्स पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा-हरियाणा सरकार इस गोल्ड के लिए मनु भाकर को 2 करोड़ की राशि इनाम देगी. पिछली सरकारों में यह राशि मात्र 10 लाख हुआ करती थी.

इनाम राशि जुमला तो नहीं

3/5
इनाम राशि जुमला तो नहीं

विज के इस ट्वीट के बाद मनु भाकर ने पोस्ट किया- अगर ये सही है तो सर कृपया पुष्टि करें या फिर ये सिर्फ एक जुमला है. मनु के इस ट्वीट के बाद अनिल विज ने इस मुद्दे को सार्वजनिक करने के लिए ओलंपियन की आलोचना की और उनसे माफी मांगी.

अनिल विज ने दी मनु को नसीहत

4/5
अनिल  विज ने दी मनु को नसीहत

अनिल विज ने कहा कि सार्वजनिक डोमेन पर जाने से पहले मनु भाकर को खेल विभाग से पुष्टि करनी चाहिए थी. उस सरकार की निंदा करना घृणित है जो देश में सर्वोच्च पुरस्कार दे रही है. खिलाड़ियों में अनुशासन की भावना होनी चाहिए. विज ने लिखा-उसे (मनु) अभी लंबा सफर तय करना है. उसे सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए.

देश की झोली में डाले दो कांस्य पदक

5/5
देश की झोली में डाले दो कांस्य पदक

मनु भाकर ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में डेब्यू किया था, लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन के दौरान उनकी पिस्टल खराब होने के कारण वह पदक से वंचित रह गई थीं. इस बार पेरिस ओलंपिक में उन्होंने बैक टू बैक दो कांस्य पदक जीते. मंगलवार को भारतीय निशानेबाज ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर शूटिंग के मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल देश की झोली में डाल दिया.