PM Modi Visit Arichal Point: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले PM नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. धनुषकोडी के पास अरिचल मुनाई पॉइंट का दौरा किया, ऐसी मान्यता है कि यहीं से रामसेतु का निर्माण शुरू हुआ था.
धनुषकोडी के अरिचल मुनाई पॉइंट से PM मोदी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, इनमें वो अरिचल मुनाई पॉइंट में पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं.
अरिचल मुनाई पॉइंट के बाद PM मोदी ने कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा-पाठ की. कोठंडारामा शब्द का मतलब धनुषधारी राम है. यह भी धनुषकोडी में ही स्थित है.
धनुषकोडी के बारे में अलग-अलग कहानियां प्रचलित हैं. ऐसा कहा जाता है कि ये वही जगह है, जहां पहली बार भगवान श्री राम विभीषण से मिले थे.
कुछ किंवदंतियों के अनुसार, इसी जगह पर भगवान राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था.
धनुषकोडी से ही रामसेतु का निर्माण प्रारंभ हुआ और प्रभु श्री राम लंका से माता सीता को वापस लाने के लिए यहीं से आगे बढ़े थे.