Putrada Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी का दिन भगवान विष्णु का समर्पित है. वहीं सावन माह के शुक्ल पक्ष को हर वर्ष एकादशी का व्रत किया जाता है. आइए जानते है आखिर कब है पुत्रदा एकादशी का व्रत
हर वर्ष सावन के शुक्ल पक्ष के दिन पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जाता है. ये दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है. इस व्रत को करने के पीछे का सबसे बड़ा कारण होता जीवन में खुशहाल बनाए रखना.
ऐसा माना जाता है कि एकादशी पूजा के समय विष्णु चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए. इसे आपकी सारी मनोकामना पूरी होती है. साथ ही आपके ऊपर श्रीहरि और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
सावन महीने की शुक्ल पक्ष के एकादशी की शुरुआत 15 अगस्त की सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर हो रहा है. इसकी समाप्ति 16 अगस्त की सुबह 09 बजकर 39 मिनट पर होगा
ऐसे में आप एकादशी का व्रत शुक्रवार 16 अगस्त 2024 को कर सकते है. इस दिन आपको पूजा के समय विष्णु चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं.
इस दिन आपको सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले आपको स्नान करना होता है. उसके बाद घर और पूजा घर की साफ सफाई करने के बाद ही पूजा स्थान पर जाकर पूजा करना होता है.
Disclaimer कृपया ध्यान दें, यहां दी गई खबर इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. Zee Media किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. न ही कोई जिम्मेदारी लेता है. किसी भी क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.