Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2219244
photoDetails0hindi

शादियों में दिल्ली से बिहार जाना हुआ आसान, चलने वाली हैं ये स्पेशल ट्रेनें

Summer Special Train: दिल्ली से सियालदह और भागलपुर जाने वालों के लिए अब आसानी हो जाएगी. रेलवे ने यात्रियों के लिए इस सुविधा को शरू कर दिया है.  जानें किस-किस स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेने. 

 

1/5

दिल्ली से सियालदह और भागलपुर की तरफ जाने वाली कुछ ट्रेनों का रेलवे ने ऐलान किया है.ये ट्रेन दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा को आसान बनाएंगी. आइए जानके हैं किस-किस स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेने. 

2/5

 ट्रेन नंबर 04078, 29 अप्रैल से 24 जून तक आनंद विहार टर्मिनल से हर सोमवार को रात 11.55 पर चलेगी. यह सुबह 9.55 पर प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी और शाम को 4.45 पर पटना. 

3/5

वहीं ट्रेन नंबर 04079, 30 अप्रैल  को पटना से 25 जून कर हर मंगवार रात 8 बजे चलेगी. वहीं यह 8.05 पर प्रयागराज जंक्शन और अगले दिन दोपहर 2 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

4/5

वहीं पटना से 04035 बुधवार रात 9.30 पर चेलगी और गुरुवार यानी 25 अप्रैल को सुबह 5.30 तक प्रयागराज पहुंचेगी. ये ट्रेन दोपहर 3 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 

 

5/5

इतना ही नहीं ट्रेन नंबर 04109 सूबेदारगंज से 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार को रात 9.30 मिनट पर चलेगी. साथ ही ये ट्रेन शुक्रवार को सुबह 8 बजे आनंद विहार ट्रमिनल पहुंच जाएगी.