Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2390020
photoDetails0hindi

रक्षाबंधन के लिए हाथ पर मिनटों में लगवाएं ये 5 मेहंदी के डिजाइन

Raksha Bnadhan Mehndi Designs: रक्षाबंधन जैसे खास मौके पर हम अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेहंदी लगाना बेहद पसंद करते हैं. मेहंदी को शुभता का प्रतीक माना जाता है और यह हर तीज-त्योहार पर महिलाओं के सोलह श्रृंगार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है. मेहंदी के विभिन्न डिजाइनों में से आप अपने पसंदीदा डिजाइन का चयन कर सकते हैं. रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर, हाथों की सजावट में मेहंदी की अहम भूमिका होती है

लोटस मेहंदी डिजाइन

1/5
लोटस मेहंदी डिजाइन

फ्लोरल डिजाइन में आपने मेहंदी के कई सारे डिजाइन देखे होंगे. वहीं अगर आपको सिंपल से डिजाइन में खूबसूरत पैटर्न चाहिए. तो आप इसे गोल टिक्की बनाकर इयरबड्स की मदद से बना सकते हैं. आप इस डिजाइन को अपनी उंगलयों पर भी लगा सकते हैं

हाथफूल मेहंदी डिजाइन

2/5
हाथफूल मेहंदी डिजाइन

वहीं जिन लोगों को हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद है. वो इस तरह से मेहंदी डिजाइन लगवा सकती हैं. इसके लिए आपको मेहंदी से हाथों के पिछले हिस्से में हाथफूल का डिजाइन बना सकती हैं. इसके साख ही आप इसमें फूल, कलियों और पत्तियों के अलावा चेन या मंडला डिजाइन भी बनवा सकती हैं.

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन

3/5
गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन

जो लोग अपने हाथों पर केवल शगुन के लिए मेहंदी लगवाना चाहते हैं. वो इस तरह से गोल टिक्की बनाकर मेहंदी मिनटों में हथेली पर लगा सकते हैं. साथ ही आप इस डिजाइन को अपनी उंगलियों पर लगा सकते हैं. इस तरह के डिजाइन बैक और फ्रेंट दोनों साइड बन जाते है.

फूल-पत्ती डिजाइन मेहंदी

4/5
फूल-पत्ती डिजाइन मेहंदी

फ्सोरल मेहंदी डिजाइन तो हर कोई पसंद करता है. इस मेहंदी डिजाइन में कई डिजाइन आ जाते हैं. इस मेहंदी डिजाइन में आप फुल हैण्ड मेहंदी, मिनिमल डिजाइन की बेल या शगुन के लिए एक फूल भी बना सकते हैं

जाल मेहंदी डिजाइन

5/5
जाल मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी को आप कम समय में भी बना सकते हैं. इसे जाल के पैटर्न में हाथ पर लगाना होता है. इस डिजाइन में आपको लंबे, चौड़े, छोटे जैसे हर तरह के शेप में डिजाइन में मिल जाएगा