Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1545084
photoDetails0hindi

Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर परेड में BSF के ऊंट दस्ते में पहली बार महिलाएं हुईं शामिल

Republic Day 2023 Live: आज देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मना रहा है. इस साल गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूपर में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी (Abdel Fattah el-Sisi) हैं. भारत और मिस्र इस साल राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष मना रहे हैं. 

 

1/6

कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर हो रही परेड में पहली बार सीमा सुरक्षा बल (BSF) के ऊंट दस्ते में महिलाएं भी शामिल हो हुई हैं. 24 महिलाओं को ऊंट की सवारी का प्रशिक्षण दिया गया था. इनमें से 12 को परेड में शामिल करने के लिए चुना गया है. 

 

2/6

गणतंत्र दिवस परेड में कुल 23 झांकियां निकाली जा रही है. यह सभी झांकियों की थीम भी अलग-अलग है. इसमें ज्यादातर झांकियों की थीम नारी सशक्तिकरण को लेकर है.

 

3/6

कर्तव्य पथ पर वायु सेना के मार्चिंग दस्ते ने राष्ट्रपति को सलामी दी. इसमें वायु सेना का बैंड और कॉम्बैट मार्चिंग दस्ता शामिल था.  इसका नेतृत्व स्क्वाड्रल लीडर सिंधु रेड्डी ने किया. 

 

4/6

गणतंत्र दिवस परेड कार्तव्य पथ पर मिस्र की सेना की टुकड़ी के मार्च के साथ शुरू हुई.

 

5/6

74वां गणतंत्र दिवस परेड में भारत के अमृत काल के लिए दिग्गजों की झांकी ने प्रतिबद्धता दिखाई. 

 

6/6

कर्तव्य पथ पर परेड का हिस्सा बनने पहुंचे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवार्डीस.