राजस्थान के जैसलमेर में बसा रामदेयो गांव अपनी परंपरा के लिए काफी मशहूर है. इस गांव की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस गांव में हर एक व्यक्ति दो शादियां करता है.
गांव के लोगों का ऐसा मानना है कि उनकी इस परंपरा के पीछे उनकी धार्मिक मान्यताएं है. जिसके अनुसार अगर कोई पुरुष एक शादी करता है तो उसके घर में बेटी ही पैदा होती है और बेटे की प्राप्ति के लिए उन्हें दूसरी शादी करनी पड़ती है.
इस गांव में ऐसा भी देखा गया है कि यहां के पुरुषों के दोनों पत्नियां आपस में मिलजुलकर एक ही घर में रहती है.
वहीं गांव की नई पीढ़ी इस परंपरा को लेकर काफी असहज महसूस करती है. युवा पीढ़ी का मानना है कि यह परंपरा काफी पुरानी है और अब इसे बदलने की जरूरत है. युवा पीढ़ियों का कहना है कि एक व्यक्ति को दो शादियां करने का कानून गलत है.
गांव के इस अनोखे रिवाज से प्रशासन भी रूबरू है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. प्रशासन का कहना है कि इस मामले में कोई भी कानूनी प्रक्रिया अपनाने से पहले सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा.