Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2336130
photoDetails0hindi

Wired Facts: वो कीड़ा जो कचरे में रहता है, लेकिन कीमत इतनी कि एक BMW आ जाए

Intresting Facts: क्या आपको पता है कि दुनिया के सबसे महंगे कीड़े की कीमत कीतनी है? ये इतनी है कि इसमें आप एक BMW खरीद सकते हैं. या फिर कुछ शहरों में तो घर तक खरीद सकते हैं. जी हां, सुनने में ये है न थोड़ा अजीब? हां, लेकिन ये सच है स्टैग बीटल एक ऐसा कीड़ा है, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये तक हो सकती है. ये काफी कम पाया जाता है.

रोचक जानकारी

1/6
रोचक जानकारी

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. एक ऐसे कीड़े की जानकारी जिसका दाम सुनकर आपका होश उड़ जाएगा! आपको ये विश्वास नहीं होगा कि आखिर इतना महंगा कीड़ा भी हो सकता है!

दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा

2/6
दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा

दुनिया में कई अजीबो-गरीब चीजें हैं. और ये इतने महंगे होते हैं कि इनकी दाम सुनकर आप दातों-चने चबा लेंगे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के एक ऐसे कीड़े के बारे में जिसकी दाम में आप एक महंगी और स्टाइलिस लग्जरी कार तक खरीद सकते हैं. ये इतना महंगा है कि आपको इसका दाम सुनकर विश्वास होगा.

 

खरीद सकते हैं कार

3/6
खरीद सकते हैं कार

लेकिन उससे पहले. क्या आप ये सोच रहे हैं न? कि आखिर कोई कीड़ा खरीदेगा ही क्यों. और तब, जब इतनी कीमत में टॉप ब्रांड की कार तक खरीद सकते हैं. है न ये अजीब चीज? चलिए फिर हम आपको बताते हैं.

सड़े हुए फल का पीता है रस

4/6
सड़े हुए फल का पीता है रस

इस कीड़े का नाम स्टैग बीटल है. यह दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा है. यह कीड़ा कचड़े में  रहता है. क्या आप इसकी कीमत जानना चाहेंगे. चलिए फिर सुनिए. इस कीड़े की कीमत 75 लाख रुपये तक हो सकती है! इनको पालना काफी मुश्किल होता है. ये सड़े हुए फल या पेड़ का रस पीते हैं.

 

ल्यूकानस सर्वस है साइंटिफिक नाम

5/6
ल्यूकानस सर्वस है साइंटिफिक नाम

इस कीड़े का साइंटिफिक नाम ल्यूकानस सर्वस है. ये ट्राफिकल वातावरण में पनपते हैं. इनका वजन 2-6 ग्राम के बीच होता है. ये 3 से 4 साल तक जिंदा रह सकते हैं. इनका इस्तेमाल मेडिकल फील्ड में किया जाता है. लोगों का ऐसा मानना है कि इसे रखने से वो रातों-रात अमीर बन जाएंगे.

 

Dislaimer

6/6
Dislaimer

कृपया ध्यान दें, यहां दी गई जानकारी इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. Zee Media किसी भी तरह के दावे की पुष्टि नहीं करता है.