Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2378772
photoDetails0hindi

Surya Gochar 2024: इन 5 राशियों के जातकों को रहना होगा 30 दिन तक सतर्क, सूर्य पहुंचा सकते हैं नुकसान

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य हर महीने अपनी राशि परिवर्तन करके सभी 12 राशियों को प्रभावित करते हैं.  यह कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ राशियों के लिए अशुभ साबित होता है. आइए जानते हैं कि सूर्य गोचर किन राशियों के लिए अशुभ साबित होगा.   

1/5

सूर्य हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते है. सूर्य 16 अगस्त को अपनी राशि सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में आने वाले 30 दिन कुछ राशि के लिए काफी परेशानी साबित हो सकते हैं.

 

वृषभ राशि

2/5
वृषभ राशि

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार वृषभ राशि के जातकों को सूर्य गोचर का नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं. इस दौरान कुंडली में सूर्य ग्रह तीसरे भाव में रहने वाले है.  जिस कारण इन राशि के जातकों को स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते है. जमीन और घर से जुड़े किसी मुद्दे पर बिना बातचीत कोई फैसला लेने से बचे. किसी भी बड़े मुद्दे पर फैसला लेने से पहले एक बार सलाह जरूर लें.  सूर्य के तीसरे भाव में होने के कारण बेवजह आपको धन खर्च हो सकता है.

कन्या राश

3/5
कन्या राश

सूर्य कन्या राशि में सूर्य का गोचर द्वादश भाव में होने जा रहा है. यहीं कारण हैं कि कन्या राशि के जातकों को सरकारी कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है. कोई भी काम बिना सोचे-समझे करने से बचे, नहीं तो आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है.  अगर आपका व्यापार है तो आपको जरूरत से ज्यादा ध्यान दने का जरूरत है.  पैसों का लेन-देन करते समय आपको सावधानी बरतनी चाहिए. इन राशि के जातकों को मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

 

मकर राशि

4/5
मकर राशि

सूर्य का गोचर मकर राशि के जातकों के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकता है. इन जातकों के स्वभाव में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. इस समय इन जातकों को अधिक क्रोध आएगा.  मकर राशि के जातकों को मानसिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. वहीं सूर्य गोचर की वजह से इन जातकों को स्वास्थ्य पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा. 

मीन राशि

5/5
मीन राशि

सूर्य गोचर का नकारात्मक प्रभाव मीन राशि के जातकों पर भी देखने को मिलेगा. इस समय आपको शत्रु सक्रिय हो जाएंगे और आपके काम भी बिगड़ सकते है.  लेकिन मीन राशि के जातकों अपने काम को जल्द ही नहीं बिगड़ने देंगे. लेकिन इन जातकों को फिर भी सतर्क रहने की जरूरत है. इन जातकों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या भी हो सकती है. ऐसे में 30 दिनों तक अपने खानपान का ध्यान रखें.