Teddy Day 2023: वैलेंटाइन वीक चल रहा है.इस वीक को कपल्स बहुत ही खास तरीके से मनाते हैं. साथ ही कपल्स के लिए ये बहुत खास भी होता है. अब प्रपोज डे ते बाद वैलेंटाइन वीक का चौथे दिन टेडी डे के रूप मनाया जाता है. टेडी डे पर लोग अपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट करते हैं. क्या आपको पता है कि इन टेडी के रंगों का भी अलग मतलब होता है. तो चलिए आज हम टेडी के अलग-अलग रंगों के मतलब के बारे में जानते हैं.
Different Colours of Teddy Bear Meaning
टेडी डे के अपने पार्टनर को Blue Teddy गिफ्ट करना चाहिए. इसका मतलब ये होता है कि आप अपने पार्टनर बहुत प्यार करते हैं.
अगर आप अपने पार्टनर को Red Teddy Bear करते हैं तो लाल प्यार का प्रतीक होता है. ये आपके प्यार, जुनून और रोमांस का प्रतीक होता है.
अपने चाहने वाले को Orange Teddy Bear देने से ये आपकी उसके प्रति फिलिंग दिखाता है कि आप उसे आप उसे पसंद करते हैं और प्रपोज करना चाहते हैं.
Green Teddy Bear आपके रिश्ते की गहराई को दिखाता है. ये टेडी आपके रिश्ते को और भी मजबूत कर सकरता है.
Pink Teddy Bear प्यार को दिखाता है. पिंक टेडी का मतलब होता है कि आप अपने साथी से चाहते हैं कि वो आपके प्यार को स्वीकाप करें.