Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2390844
photoDetails0hindi

घर में रख लें ये 5 शुभ चीजें, नहीं बिगडे़गा बजट

आज के समय में महगाई को देखते हुए हर आदमी चाहता हैं कि वित्त वर्ष में उसकी आय में बढ़ोतरी हो और रुपयों की बचत हो. लेकिन इस दौर में पैसों की बचत करना काफी मुश्किल होता है. वहीं वास्तु शास्त्र आय बढ़ाने के लिए कई उपायों के बारे में बताया गया है.

घोड़े की नाल

1/5
घोड़े की नाल

घोड़े की नाल घर पर लगाने से यह इंसान की तकदीर पलट सकती है. इसे घर पर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में रखे धन-दौलत को किसी की बूरी नजर नहीं लगती.

 

धातु का कछुआ

2/5
धातु का कछुआ

धातु का कछुआ घर में रखना फाफी फायदेमंद होता है. ऐसा कहा जाता हैं कि जिस भी घर में धातु का कछुआ रखा होता है उस घर में कभी धन की कमी नहीं होती.

 

श्रीयंत्र

3/5
श्रीयंत्र

घर में श्रीयंत्र स्थापित करना भी काफी फायदेमंद माना गया है.  घर की उत्तर दिशा में श्रीयंत्र स्थापित करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन में वृद्धि देखने को मिलती है. 

 

कामधेनु गाय

4/5
कामधेनु गाय

कामधेनु एक सफेद गाय है. वहीं इस गाय में कई देवी-देवता निवास करते हैं.  इसे आप दुकान के गल्ले और घर की तिजोरी के पास रख सकते है. इससे आपके घर में धन की वृद्धि होगी.

 

खुशबूदार अगरबत्ती

5/5
खुशबूदार अगरबत्ती

घर की अगरबत्ती की खुशबू से घर में सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. ऐसी जगहों पर देवी-देवता वास करते हैं.

Disclaimer इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.