Virat Kohli: विराट कोहली आज रच सकते हैं इतिहास, बन जाएंगे टी20 के सबसे बड़े भारतीय खिलाड़ी

भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज की तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला आज शाम 7 बजे बेंगलुरु के स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ आज के मुकाबले में विराट कोहली बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 17 Jan 2024-5:18 pm,
1/5

भारत में जीते दोनों T20

तीन मैचों की टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. भारत ने इस सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है. वहीं भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी.

2/5

बस 6 रन दूर हैं कोहली

अगर विराट कोहली आज अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में 6 रन बनाते हैं तो वह ओवरऑल टी20 में 12000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.  वह यह मुकाम हासिल करने वाले पहले और विश्व के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे.

3/5

इस लिस्ट में गेल हैं टॉप पर

वेस्टइंडीज के विस्फोटक क्रिस गेल 463 टी20 मैचों में 14562 रन के साथ सूची में टॉप पर बने हुए हैं.  पाकिस्तान के शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में 12,993 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने अब तक 12,430 रन बनाकर चौथे स्थान पर बने हुए है.

 

4/5

टी20 में विराट का रिकॉर्ड

T20 में इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली भारतीय टीम के लिए अभी तक 116 मैच खेल चुके हैं.  विराट ने 52.42 की औसत से 4037 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम टी20 में 37 अर्धशतक और 1 शतक भी है.

5/5

लंबे समय बाद की वापसी

कोहली ने तकरीबन 14 महीने के लंबे समय के बाद T20I में वापसी की. इस सीरीज से पहले उन्होंने आखिरी बार टी 20 मुकाबला T20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. रविवार(14 जनवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 16 गेंदों में 29 रन की पारी खेली.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link