'डिप्रेशन में है बाबिल...' बेटे की बात करते हुए अभिषेक बच्चन के लिए ये क्या कह गईं इरफान खान की बीवी सुतापा?
Advertisement
trendingNow12543820

'डिप्रेशन में है बाबिल...' बेटे की बात करते हुए अभिषेक बच्चन के लिए ये क्या कह गईं इरफान खान की बीवी सुतापा?

Irrfan Khan की वाइफ सुतापा ने अपने बेटे बाबिल और अभिषेक बच्चन को लेकर बात की.सुतापा ने बातों ही बातों में अभिषेक को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान मिनटों में छा गया. पढ़िए ऐसा क्या कह गई बाबिल की मां.

बाबिल, सुतापा, अभिषेक और अमिताभ बच्चन

Irrfan Khan Wife: इरफान खान की मौत को चार साल हो चुके हैं. पिता की मौत के बाद बेटे बाबिल और इरफान की बीवी ने खुद को जैसे तैसे संभाला. फिलहाल बाबिल इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. इरफान की वाइफ सुतापा ने हाल ही में एक इवेंट में गईं. इस दौरान उन्होंने कम्पेरिजन के प्रेशर को लेकर बात की. इस दौरान सुतापा ने बाबिल की बात करते हुए अभिषेक बच्चन पर ऐसी बात कह दी कि बयान वायरल हो गया.

डिप्रेशन में है बाबिल

सुतापा ने ये बात लखनऊ के एक इवेंट में कही. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सुतापा ने कहा- 'बाबिल पर बहुत ज्यादा प्रेशर है, मुझे ये ठीक नहीं लगता. ये प्रेशर नहीं होना चाहिए. इरफान के ऊपर ये प्रेशर कभी नहीं था. जब आपके ऊपर कोई प्रेशर नहीं होगा तो रिजल्ट हमेशा बेहतरीन होगा. ये सिर्फ काम की बात नहीं है. लेकिन अपने पिता को खोने के गम की वजह से भी वो डिप्रेशन में है.उसके बाद ये स्ट्रेस...कम्पेरिजन हमेशा होता रहता है. बतौर मां मुझे लगता है कि प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो. वो बहुत कमजोर है और उसमें लड़ने जैसी भावना नहीं है. उसके पिता बहुत मजबूत थे. लेकिन मुझे लगता है कि आनुवंशिक रूप से कहीं से तो आया होगा.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

उधर नागा-शोभिता कर रहे शादी, इधर चुपके से 23 साल की हसीना ने शुरू कर दिए प्री-वेडिंग फंक्शन, बड़े घराने की हैं औलाद

अभिषेक की भी ये है सिचुएशन
सुतापा ने फिर बाबिल और अभिषेक बच्चन की सिचुएशन को लिंक किया. इसके बाद कहा- 'जैसे कि अभिषेक बच्चन ने 'आई वॉन्ट टू टॉक' में बेहतरीन काम किया. लेकिन फिर वही है...कम्पेरिजन अमिताभ बच्चन के काम से. मुझे ऐसा लगता है कि बाबिल भी सेम परिस्थिति से जूझ रहा है. उम्मीद करती हूं वो जल्दी इससे बाहर आए.' आपको बता हें, बाबिल ने 'करीब करीब सिंगल' फिल्म में बतौर कैमरा असिस्टेंट काम किया था.' इसके बाद साल 2022 में आई 'कला' से डेब्यू किया. इसके बाद 2023 में फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' रिलीज हुई और इसी साल वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' रिलीज हुई थी. इस सीरीज में बाबिल की एक्टिंग का काफी तारीफ हुई.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

 

Trending news