Winter Holidays: जानें दिल्ली के स्कूलों में कब से और कितने दिन की पड़ेंगी छुट्टियां

देशभर में कड़ाके की सर्दी के साथ-साथ बच्चों के स्कूलों की छुट्टियों का समय भी आ गया है. विभिन्न राज्यों ने सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है, जिससे बच्चों में खुशी का माहौल है.

Deepak Yadav Dec 19, 2024, 12:48 PM IST
1/4

दिल्ली में स्कूलों की छुट्टियां

दिल्ली में सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. TOI के अनुसार, यहां पर 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि, मौसम की स्थिति को देखते हुए छुट्टियों में बदलाव की संभावना भी जताई जा रही है.

2/4

पंजाब में छुट्टियों का ऐलान

पंजाब में भी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है. यहां पर 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे. मौसम के हालात को देखते हुए, यह भी कहा जा रहा है कि छुट्टियों को आगे बढ़ाया जा सकता है.  

3/4

जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. कक्षा 5 तक के स्कूल 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे.  

 

4/4

अन्य राज्यों की स्थिति

हरियाणा, यूपी, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में अभी तक छुट्टियों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि 25 दिसंबर से इन राज्यों में भी छुट्टियों की घोषणा की जा सकती है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link