Winter Skin Care Tips: सर्दियां शुरू होते ही रूखी स्किन जैसी प्रॉब्लम्स होना आम बात है. ऐसी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के मॉश्चराइजर, बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मॉश्चराइजर और बॉडी लोशन के अलावा भी कई तरीके हैं, जिनसे आप सर्दियों में अपनी स्किन की केयर कर सकते हैं. इन होम रेमेडीज से सर्दियों में आपकी स्किन में किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.
अपने फेस को पानी से धोने के बाद आप नैचुरल मॉश्चराइजर यानी को ग्लिसरीन को अपने फेस पर लगा सकते हैं. ग्लिसरीन में गुलाब जल लगाकर भी स्किन पर लगाया जा सकता है. इससे स्किन से जुड़ी सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा.
रात में सोने से पहले नारियल तेल को लगाएं और उससे मसाज करने से भी बहुत फायदा मिलता है. इससे रूखी स्किन की परेशानी से निजात मिलेगा और साथ ही स्किन में जुड़ी परेशानी जैसी दाग-धब्बे. दाने से भी छुटकारा मिलेगा.
सर्दियों के मौसम में झुर्रियां दूर करने के लिए दूध और बादाम का इस्तेमाल किया जाता है. दूध से स्किन हाइड्रेट होती है. साथ में इससे रूखी स्किन से भी निजात मिलेगा.
केला स्किन को मॉश्चराइज करता है और स्किन को मुलायाम बनाता है. इससे चेहरे पर हो रहे मुंहासों और झुर्रियों से भी छुटकारा मिल जाएगा. केले का फेस पैक बनाने के लिए आदे केले का पेस्ट बनाएं और उसमे एच चम्मच शहद मिलाकर फेस पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं.
कच्चे दूध और शहद का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से रूखी स्किन, मुंहासे और दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है. इस पेस्ट को लगाने से स्किन ग्लो करती है. इस पेस्ट को बनाने के लिए एक चम्मच शहद और दो चम्मच कच्चे दूध को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं.