PM Modi दिल्ली में करेंगे रोड शो, ये रास्ते होंगे बंद, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1530068

PM Modi दिल्ली में करेंगे रोड शो, ये रास्ते होंगे बंद, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होगी. इस दौरान पीएन नरेंद्र मोदी भी बैठक में हिस्सा लेंगे. साथ ही संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन तक के रोड शो में शामिल होंगे.

PM Modi दिल्ली में करेंगे रोड शो, ये रास्ते होंगे बंद, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्ली: दिल्ली में आज यानी 16 जनवरी को भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. वहीं इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रोड शो करेंगे. यह रोड शो दिल्ली के पटेल चौक से संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन तक होगा. इसको लेकर प्रशासन ने दिल्ली के कुछ रूट बंद किए हैं. वहीं कुछ रुट डायवर्ट किए है. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है.

ये भी पढ़ें: Weather Update News: दिल्ली-NCR में फिर सताएगी ठंड, IMD ने जारी किया कोहरे का अलर्ट

 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करके बताया है कि संसद मार्ग के कुछ रास्ते दोपहर के बाद से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे. वहीं कई रास्तों पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है. यह रोड शो दिल्ली में आज दोपहर 3 बजे शुरू होगा.

इन रास्तों पर न जाएं
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि इन रास्तों पर भारी भीड़ हो सकती है. लिहाजा इन रास्तों पर जाने से बचें. बाबा खड़क सिंह मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग रणजीत सिंह मार्ग, फ्लाईओवर तालकटोरा रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, शंकर रोड, मिंटू रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसिना रोड, टॉलस्टॉय रोड जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग और पंडित पंत मार्ग.

ये रूट रहेंगे डायवर्ट
गोल डाक खाना, जंतर मंतर रोड जंक्शन, रेल भवन, गुरुद्वारा रकाब गंज, केजी मार्ग जंक्शन, सांसद मार्ग जंक्शन. इन रूटों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट.

अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. पिछली बार कर्नाटक के हुबली में पीएम के रोड शो में एक शख्स उनके काफी करीब आ गया था. हालांकि शख्स के करीब आने पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं थीं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों की पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार उस तरह की कोई भी दिक्कत न हो.

Trending news