World Environment Day: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में विश्व पर्यावरण दिवस के खास मौके पर 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' (Save Soil Movement) कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. इस कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान भवन में किया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि- पर्यावरण रक्षा के भारत के प्रयास बहुआयामी रहे हैं. भारत ये प्रयास तब कर रहा है जब क्लाइमेट चेंज में भारत की भूमिका न के बराबर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि- विश्व के बड़े आधुनिक देश न केवल धरती के ज्यादा से ज्यादा संसाधनों का दोहन कर रहे हैं, बल्कि सबसे ज्यादा कार्बन एमिशन उन्हीं के खाते में जाता है. इस साल के बजट में हमने तय किया है कि गंगा के किनारे बसे गांवों में नैचुरल फार्मिंग को प्रोत्साहित करेंगे, नैचुरल फॉर्मिंग का एक विशाल कॉरिडोर बनाएंगे. इससे हमारे खेत तो कैमिकल फ्री होंगे ही, नमामि गंगे अभियान को भी नया बल मिलेगा.


ये भी पढ़ेंः कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर AAP करेगी जंतर मंतर पर प्रदर्शन, दिल्ली CM भी लेंगे हिस्सा


पीएम मोदी ने आगे कहा कि- पहले हमारे देश के किसान के पास इस जानकारी का अभाव था कि उसकी मिट्टी किस प्रकार की है,  उसकी मिट्टी में कौन सी कमी है, कितनी कमी है. इस समस्या को दूर करने के लिए देश में किसानों को soil health card देने का बहुत बड़ा अभियान चलाया गया. हम कैच द रेन जैसे अभियानों के माध्यम से जल संरक्षण से देश के जन-जन को जोड़ रहे हैं.


उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि इस साल मार्च में ही देश में 13 बड़ी नदियों के संरक्षण का अभियान भी शुरू हुआ है. इसमें पानी में प्रदूषण कम करने के साथ-साथ नदियों के किनारे वन लगाने का भी काम किया जा रहा है. मिट्टी को बचाने के लिए हमने पांच प्रमुख बातों पर फोकस किया है.


पहला- मिट्टी को केमिकल फ्री कैसे बनाएं.


दूसरा- मिट्टी में जो जीव रहते हैं, जिन्हें तकनीकी भाषा में आप लोग Soil Organic Matter कहते हैं, उन्हें कैसे बचाएं.


तीसरा- मिट्टी की नमी को कैसे बनाए रखें, उस तक जल की उपलब्धता कैसे बढ़ाएं.


चौथा- भूजल कम होने की वजह से मिट्टी को जो नुकसान हो रहा है, उसे कैसे दूर करें और पांचवा, वनों का दायरा कम होने से मिट्टी का जो लगातार क्षरण हो रहा है, उसे कैसे रोकें.


WATCH LIVE TV