Delhi News: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि खुद को अमेरिका में रहने वाला फ्रीलांसर बताकर साइबर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को पश्चिम जिले के साइबर थाने की एक टीम ने गिरफ्तार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुद को बताता था अमेरिका का फ्रीलांसर
डीसीपी पश्चिम विचित्रा वीर ने एक बयान में कहा कि आरोपी व्यक्ति खुद को अमेरिका में रहने वाला फ्रीलांसर बता रहा था और उसने बम्बल, स्नैपचैट और अन्य पर प्रोफाइल बनाने के लिए एक वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया. डीसीपी वीर ने कहा कि उसने 18-30 वर्ष की महिलाओं को निशाना बनाया और फर्जी प्रोफाइल और तस्वीरों के जरिए उनका विश्वास जीता. उन्होंने कहा कि एक बार कनेक्ट होने के बाद, उसने उनकी संपर्क जानकारी मांगी और आखिरकार पैसे ऐंठने के लिए अंतरंग तस्वीरों और वीडियो के साथ उन्हें ब्लैकमेल किया.


ये भी पढ़ेंघरेलू नौकर दो साल में 'लखपति' बनकर फरार, अब गुरुग्राम पुलिस को उसकी तलाश



13 दिसंबर को पीएस साइबर वेस्ट में एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें शिकायतकर्ता (कॉलेज जाने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्रा) ने बताया कि जनवरी 2024 की शुरुआत में, वह एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म बम्बल पर एक व्यक्ति से मिली. उसने खुद को यूएस-आधारित फ्रीलांसर मॉडल के रूप में पेश किया, जो किसी काम के लिए भारत आया था. वे दोस्त बन गए और फिर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैट करना शुरू कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि इस दोस्ती के दौरान, पीड़िता ने स्नैपचैट और व्हाट्सएप के जरिए अपनी निजी तस्वीरें/वीडियो जालसाज के साथ साझा कीं. पीड़िता ने कई मौकों पर आरोपी से व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए कहा, लेकिन उसने एक या दूसरे बहाने बनाकर मना कर दिया. बाद में, आरोपी ने पीड़िता का एक निजी वीडियो व्हाट्सएप पर उसे भेजकर उससे पैसे की मांग की और उसे धमकी दी कि अगर उसने उसे पैसे नहीं दिए, तो वह उसकी नग्न तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन लीक/अपलोड कर देगा या किसी और को बेच देगा. 


उसने बहुत ही कम रकम दी और कहा कि वह छात्रा है और उसके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हैं. पैसे मिलने के बाद आरोपी ने फिर से शिकायतकर्ता से पैसे मांगे और उस पर फिर से दबाव बनाना शुरू कर दिया. नतीजतन, पीड़िता ने सदमे में आकर अपने परिवार को सारी बात बताई और फिर साइबर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद तुरंत पीएस साइबर वेस्ट में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान आरोपी की पहचान तुषार बिश्र (23) पुत्र गणेश सिंह बिष्ट निवासी दिल्ली के रूप में हुई.


इसके बाद टीम ने तुरंत पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में छापेमारी की और आरोपी तुषार बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी वेस्ट विचित्रा वीर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह पिछले दो सालों से वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा था. एक एप्लीकेशन के जरिए मिले इस नंबर का इस्तेमाल आरोपी ने बंबल , स्नैपचैट और अन्य कई चैटिंग प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करने के लिए किया. चैटिंग एप्लीकेशन पर वह खुद को अमेरिका में रहने वाली एक फ्रीलांसर मॉडल के तौर पर पेश करता था, जो काम के लिए दिल्ली आती है और अपनी प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर ब्राजील की एक मॉडल की फोटो का इस्तेमाल करती थी.  


उसने अपनी तस्वीरें और स्टोरीज को असली दिखाने के लिए अपनी फर्जी आईडी पर भी पोस्ट किया था.वह बंबल ( डेटिंग एप्लीकेशन) पर 18 से 30 साल की लड़कियों से जुड़ता/फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. अगर लड़की उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेती थी, तो वह उनसे दोस्ती कर लेता था. लड़कियों से दोस्ती करने के बाद आरोपी उनसे चैट करता और उनकी नग्न तस्वीरें और वीडियो क्लिप मांगता था. कई लड़कियां उनकी बात मानकर उन्हें अपने अश्लील वीडियो और तस्वीरें भेजती थीं. इन्हें प्राप्त करने के बाद आरोपी स्क्रीन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करके कंटेंट को सेव कर लेता था. शुरुआत में वह मनोरंजन के लिए इस काम में लगा था, लेकिन समय के साथ वह पीड़ितों से पैसे मांगने लगा. अगर कोई लड़की पैसे देने से मना करती तो वह उसकी अश्लील सामग्री को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने या ऑनलाइन बेचने की धमकी देता. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने सैकड़ों लड़कियों से संपर्क किया है और उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो अपने फोन में स्टोर किए हैं.


 उसने कई लड़कियों से उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने की बात भी कबूल की है. इसके अलावा तुषार बिष्ट, पुत्र गणेश सिंह बिष्ट, निवासी एस-539, स्कूल ब्लॉक, गली नंबर 2, शकरपुर, दिल्ली, उम्र 23 साल एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है. उसके परिवार में उसके पिता, माता और बहन हैं. उसके पिता पेशे से प्राइवेट ड्राइवर हैं और उसकी मां गृहिणी हैं. उसकी बहन गुरुग्राम में काम करती है. उसने बीबीए किया है और पिछले तीन साल से नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में टेक्निकल रिक्रूटर के तौर पर काम कर रहा है. आरोपी लालच और युवतियों से रोमांटिक तरीके से संपर्क बनाने के लिए इन गतिविधियों में शामिल हुआ.