Noida: नोएडा में एक ट्रेड यूनियन के नेता को मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे खड़ी कार में एक महिला के साथ रंगरेलियां मनाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना बुधवार रात की है जब पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में अश्लील हरकतें हो रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार के अंदर मौजूद महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एमवी ऐक्ट के तहत उनकी कार को सीज कर दिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गंगेश्वर दत्त शर्मा के रूप में हुई, जो कि सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का जिलाध्यक्ष है.


गिरफ्तारी और पूछताछ
गिरफ्तारी के बाद, दोनों ने पुलिस से अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी. महिला बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली है और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के एक गांव में रह रही है. पुलिस ने उन्हें बीएनएस की धारा 296 के तहत गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ेंसीखने के लिए व्यक्ति कभी बूढ़ा नहीं होता, जब 10वीं पास करने के बाद उमर ने दी थी बधाई


किशोरी के अपहरण का मामला
वहीं, ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी द्वारा नौवीं कक्षा की एक छात्रा के अपहरण का मामला भी सामने आया है. पुजारी आनंद दास, जो असल में सोनू बताया जा रहा है. 10 दिसंबर को किशोरी को गांव से भागने में मदद की। इस मामले में पुलिस की टीम पुजारी की तलाश कर रही है.


ग्रामीणों की सक्रियता
ग्रामीणों द्वारा पुजारी का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें मदद की अपील की गई है. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है और पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पुजारी का पता लगाया जाएगा और किशोरी को सकुशल बरामद किया जाएगा.