6 महीनों से नहीं मिली वेतन, पोस्ट ऑफिस के बाहर कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन
पिछले 6 महीने से वेतन न मिलने की वजह से पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों को जोरदार प्रोटेस्ट, 1 महीने की सैलरी देने के बाद फिर अब दोबारा हम प्रोटेस्ट कर रहे हैं, जिसकी वजह से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर पोस्ट ऑफिस के हेड क्वार्टर के बाहर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी प्रोटेस्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि 6 महीने से उनको वेतन नहीं मिला है और पहले भी उन्होंने प्रोटेस्ट किया था, लेकिन 1 महीने की सैलरी देने के बाद फिर अब दोबारा हम प्रोटेस्ट कर रहे हैं, जिसकी वजह से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
हम बच्चों की स्कूल की फीस नहीं दे पा रहे हैं और हमारे बच्चों को स्कूल से भी निकाल दिया गया है हमारे ऊपर कहीं ज्यादा कर्जा हो चुका है पर शासन कहता है कि अगर आप प्रोटेस्ट करेंगे तो आपको हम नौकरी से बर्खास्त कर देंगे ऐसे में ना तो हमारा प्रशासन साथ दे रहा है नाही डिपार्टमेंट सीसी हमें हमारा वेतन देने में इतनी देरी क्यों हो रही है कृपया हमें बताएं जो कि हमें बहुत ज्यादा प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है.