Raghav Chaddha News: आप सांसद की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में जमकर प्रदर्शन किया. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आज संजय सिंह को तीन दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया. इधर आप सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में एजेंसी साइलेंट हैं और अन्य जगह वायलेंट हैं. 9 साल में ईडी ने 3100 जगह रेड की है. इनमें से 95 केस विपक्ष के नेताओं पर है. द्वेष और बदले की भावना से एजेंसी को विपक्षी पार्टियों के ऊपर छोड़ा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राघव चड्ढा ने कहा, जब से विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया बना है, तब से जांच एजेंसी ने रेड और समन भेजना तेज कर दिया है. ऐसा करके एक माहौल बनाया जा रहा है, जो कि केंद्र सरकार के डर और मन के खौफ को दिखा रहा है. आप सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि अगर किसी नेता को इन मुकदमों से मुक्ति पाना है तो वो बीजेपी और एनडीए में शामिल हो जाए. जो बीजेपी में चला जाएगा वो इनाम पाएगा और जो आवाज उठाएगा उसके घर ईडी नाम का मेहमान आएगा.


1000 से ज्यादा रेड पर नहीं मिला कुछ 
राघव चड्ढा ने कहा कि हमारे मंत्री सत्येंद्र जैन को झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया. मनीष सिसोदिया पर झूठे आरोप लगाए गए. 1000 से ज्यादा रेड की गईं पर कुछ नही मिला. मनगढ़ंत आरोप लगाकर संजय सिंह को जेल में डाल दिया गया. आज भी आप विधायक अमानतुल्लाह पर रेड मारी गई. सितंबर में एसीबी ने भी इसी मसले में गिरफ्तार किया था, उसके बाद कोर्ट से बेल मिल गई थी. कोर्ट ने कहा इस मुकदमे में कोई जान नहीं है. राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी ने अमानतुल्लाह को इसलिए सजा दी, क्योंकि वो आम आदमी पार्टी के नेता हैं.


आप सांसद ने कहा कि द्वेष की भावना से मेरे घर को छीनने की कोशिश की जा रही है. देश के हर सांसद को राज्य सभा सचिवालय से निवास दिया जाता है. मुझे पहले संसद से निकाला गया और अब घर से निकालने की कोशिश की जा रही है. यह मुझे देश के लोगों के दिल से नहीं निकाल सकते. हम अंत तक लड़ाई लड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे. उन्होंने कहा कि यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में है. मेरी मुखर आवाज से परेशान होकर संसद से निकाला गया. अब घर से बाहर कर रहे हैं. देश के लिए ऐसे 100 घर कुर्बान हैं.