नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल दिल्ली में प्रवेश कर जाएगी. वहीं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल्ली के ज्यादातर हिस्से जाम से प्रभावित होंगे. इसको लेकर प्रशासन ने ट्रफिक रूट को लेकर एडवाइजरी जारी की है. घर से निकलने से पहले ट्रैफिक का रूट देखकर घर से निकले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल सरकार सख्त, IIT कानपुर और दिल्ली के साथ बना रही ये प्लान


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा शुरू की गई भारत जोडो यात्रा 24 दिसंबर 2022 को बदरपुर बॉर्डर से लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली में प्रवेश करेगी. लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर आश्रम चौक के पास पहुंचेगी और लगभग शाम 4 बजे लाल किले पर समाप्त होगी. मार्ग के विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों और वाहनों के यात्रा में शामिल होने की उम्मीद है.


इस यात्रा से दिल्ली के विभिन्न इलाके प्रभावित होंगे. इनमें बदरपुर फ्लाईओवर, प्रहलादपुर रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड सीआरआरआई रेड लाइट, मथुरा रोड मोदी मिल फ्लाई ओवर, आश्रम चौक, एंड्रयूजगज, कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, प्रगति मैदान सुरंग, आईपी फ्लाईओवर की ओर सुब्रमण्यम भारती मार्ग/जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग मथुरा रोड/शेरशाह रोड टी-प्वाइट, Q-प्वाइट, R/A जसवंत सिंह, मंडी हाउस, विकास मार्ग (यमुना पुल/लक्ष्मी नगर शकरपुर साइड), मिटो रोड रेड लाइट, गुरु नानक चौक, राजघाट चौक, शांति वन चौक, नुक्कड फैज बाजार, बरशबुल्लाह चौक, छत्ता रेल चौक, फतेहपुरी मस्जिदमीठापुर चौक, लालकुआ रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड, क्राउन प्लाजा रेड लाइट, मॉ आनंदमयी मार्ग, ओखला मोड रेड लाइट, न्यू फ्रेड्स कॉलोनी रेड लाइट, मूलचंद, एम्स, दयाल सिंह कॉलेज, सफदरजंग मदरसा, मथुरा रोड/भैरो रोड टी-प्वाइंट हनुमान मंदिर, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/पडारा रोड क्रॉसिंग मथुरा रोड/पुराना किला रोड टी-प्वाइट, R/A मानसिंह रोड, फिरोजशाह रोड/कस्तूरबा गाँधी मार्ग चौराहा, W-प्वाइंट, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग/कोटला कट, इंद्रजीत गुप्ता मार्ग, तुर्कमान गेट घाटा मस्जिद रोड, असारी कट, हाथी खाना चौक यात्रा से प्रभावित होंगे.


वहीं बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक भारी ट्रैफिक रहने की आशंका है. यात्रियों से अनुरोध है कि यदि संभव हो तो प्रभावित सड़कों से बचकर/बाईपास करके सहयोग करें. सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें.


सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने और सड़कों पर पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए की सुविधा के लिए श्रेणीबद्ध और गतिशील डायवर्जन किया जाएगा. हम उपर्युक्त अवधि के दौरान यातायात की भीड़ को कम करने की दिशा में आपकी समझ और आपके सहयोग की सराहना करते हैं. जो लोग आईएसबीटी/रेलवे स्टेशनों/ हवाई अड्डों की ओर जा रहे हैं. उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय के साथ अपनी यात्रा की सावधानी से योजना बनाए.