Delhi Crime: राजीव गांधी अस्पताल में इलाज करवाने आई महिला के साथ छेड़छाड़, मना करने पर भी नहीं माना आरोपी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1712612

Delhi Crime: राजीव गांधी अस्पताल में इलाज करवाने आई महिला के साथ छेड़छाड़, मना करने पर भी नहीं माना आरोपी

Delhi Crime: राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला अपने पति के इलाज के लिए अस्पताल में आई थी, लेकिन अस्पताल के कर्मचारी ने ब्लड प्रेशर चेक करने के बहाने से महिला के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. महिला मना करती है तो वह शख्स दोबारा से गंदी हरकतें करता है. 

Delhi Crime: राजीव गांधी अस्पताल में इलाज करवाने आई महिला के साथ छेड़छाड़, मना करने पर भी नहीं माना आरोपी

Delhi Crime: राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital) के अंदर एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. एक महिला अपने पति के इलाज के लिए राजीव गांधी अस्पताल में पहले आईसीयू (ICU) वार्ड में शिफ्ट होने के बाद इलाज करा रही थी, लेकिन तकरीबन सुबह 3 बजे अस्पताल का एक शख्स ब्लड प्रेशर चेक करने के बहाने महिला के साथ छेड़छाड़ करता है, जिसके बाद महिला उसका विरोध करती है.

लेकिन, वह महिला को बुखार बताकर उसको टच करना शुरू कर देता है. इतना ही नहीं जब महिला मना कर देती है तो वह दोबारा आता है और फिर से गंदी हरकतें करता है, लेकिन जब महिला ने दोबारा हरकत होने पर अस्पताल प्रशासन को जानकारी दी तो अस्पताल में किसी भी प्रकार से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई. इतना ही नहीं महिला की बात किसी भी अस्पताल प्रशासन ने नहीं सुनी. उल्टा महिला को समझा-बुझाकर मामले को शांत करने में लग गए.

ये भी पढ़ेंः Bhiwani Crime: जिसकी राखी से सजती रही कलाई, जमीना विवाद में उसी को उतारा मौत के घाट

बताया जा रहा है कि नाइट शिफ्ट में काम करने वाला वह व्यक्ति सुबह बड़े ही आराम से छुट्टी कर अपने घर चला गया. जबकि मामला अस्पताल प्रशासन के संज्ञान में आ चुका था. राजीव गांधी अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉक्टर छवी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी दोषी है उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. अस्पताल प्रशासन और पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

(इनपुटः राज कुमार भाटी)