Rakesh Jhunjhunwala: 5 हजार से 40 हजार करोड़ तक पहुंचने वाले झुनझुनवाला ने यहां से की निवेश की शुरुआत, इन कंपनियों में खरीदे शेयर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1301987

Rakesh Jhunjhunwala: 5 हजार से 40 हजार करोड़ तक पहुंचने वाले झुनझुनवाला ने यहां से की निवेश की शुरुआत, इन कंपनियों में खरीदे शेयर

राकेश झुनझुनवाला ने 5 हजार रुपये से 1986 में निवेश की शुरुआत की थी, 2021 में जारी आकड़ों के अनुसार उनकी नेटवर्थ 5.6 अरब डॉलर है. उन्होंने कई कंपनियों में करोड़ों रुपये निवेश किए हैं. 

Rakesh Jhunjhunwala: 5 हजार से 40 हजार करोड़ तक पहुंचने वाले झुनझुनवाला ने यहां से की निवेश की शुरुआत, इन कंपनियों में खरीदे शेयर

Rakesh Jhunjhunwala: 5 हजार रुपये से 40 हजार करोड़ रुपये का कारोबार खड़ा करने वाले राकेश झुनझुनवाला ने आज 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया, वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज वो भले ही हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन उनके काम करने के तरीके से हर कोई सीख ले सकता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनके ऐसे ही कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें उन्होंने करोड़ों रुपये का निवेश किया है. 

राकेश झुनझुनवाला को बाजार का 'बिग बुल' कहा जाता है. उन्होंने साल 1986 में मात्र 5 बजार रुपये के साथ निवेश की शुरुआत की थी, जिसमें उन्हें 5 लाख रुपये का पहला फायदा हुआ था. इसके बाद 3 सालों में वो बढ़कर 25 लाख रुपये हो गया. साल 2021 में जारी आकड़ों के अनुसार उनकी नेटवर्थ 5.6 अरब डॉलर (करीब 44 हजार करोड़ रुपये) है. 

Rakesh Jhunjhunwala सपनों का सौदागर, जो शेयर मार्केट से लेकर पहुंचा अकासा तक

 

राकेश झुनझुनवाला ने इन कंपनियों में किया है करोड़ों रुपये का निवेश

1. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड में उन्होंने 2.5 करोड़ शेयर लेकर 257.6 करोड़ रुपये निवेश किए हैं.
2. इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट लिमिटेड के 50 लाख शेयर राकेश झुनझुनवाला के पास हैं. इस कंपनी में उन्होंने करीब 80.3 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. 
3. केनरा बैंक में राकेश झुनझुनवाला का 581.1 करोड़ रुपये का निवेश है, जिसके उनके पास करीब 2.9 करोड़ शेयर हैं.
4. टाइटन कंपनी लिमिटेड में राकेश झुनझुनवाला ने 10,474.9 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और उनके पास कंपनी के करीब 4.33 करोड़ शेयर हैं.
5. टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड में 426.6 करोड़ रुपये निवेश किया है और 30.75 लाख शेयर खरीदे हैं. 
6. एक्सकॉर्ट्स लिमिटेड में राकेश झुनझुनवाला ने 941.2 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और 64 लाख शेयर खरीदे हैं.
7. ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में भी राकेश झुनझुनवाला ने 10 करोड़ रुपये  का निवेश किया है और 17.51 लाख के शेयर खरीदे हैं.
8. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में झुनझुनवाला ने 115.4 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 50 लाख के शेयर खरीदे हैं.
9. टीएआरसी लिमिटेड में झुनझुनवाला ने 19.6 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और कंपनी के करीब 46.95 लाख शेयर खरीदे हैं. 
10. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड में राकेश झुनझुनवाला ने 157.5 करोड़ रुपये लगाए हैं और 1.8 करोड़ शेयर खरीदे हैं.
11. ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड में झुनझुनवाला ने 38.2 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 25 लाख शेयर खरीदे हैं.
12. फेडरल बैंक लिमिटेड के 776.5 करोड़ रुपये का निवेश किया हैं और 7.57 करोड़ शेयर खरीदे हैं.