राज ताकिया/रोहतकः रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज दोपहर बाद 40 दिनों की  पैरोल पर बाहर निकाला गया है. पुलिस ने जेल परिसर के आसपास सुरक्षा की थी. खुद रोहतक पुलिस की टीम डीएसपी के नेतृत्व में राम रहीम को यूपी के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में छोड़ने गए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साध्वी यौन शोषण और पत्रकार छत्रपति हत्याकांड व रणजीत सिंह हत्याकांड में सजा काट रहे डेरा प्रमुख रामरहीम ने प्रदेश सरकार से 40 दिन की पैरोल मांगी थी. अर्जी जेल अधीक्षक के माध्यम से सरकार को भेजी गई है. सरकार ने अनुमति देने की जिम्मेदारी मंडल आयुक्त रोहतक को सौंपी थी. मंडल आयुक्त कार्यालय की तरफ से अनुमति जारी कर दी गई. राम रहीम को 40 दिन की पैरोल पर यूपी के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में लेकर चली गई है.


ये भी पढ़ेंः Farmers Protest: गन्ने की कीमतों को लेकर किसानों का प्रदर्शन दूसरे दिन जारी, बोले- 29 तारीख को अमित शाह की रैली में होगा विरोध


कुछ ही देर में बरनावा पहुंचेगा राम रहीम


डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर से 40 दिनों की पैरोल दे दी गई है और संत गुरमीत को रोहतक की सुनारिया जेल से रवाना हो गए. बता दें कि कुछ ही देर में बागपत के बरनावा आश्रम में पहुंचने वाला है जिसको लेकर आश्रम के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.