Delhi News: महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, केजरीवाल ने बांटी नीली-पीली पर्ची
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2571251

Delhi News: महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, केजरीवाल ने बांटी नीली-पीली पर्ची

Registration for Mahila Samman Yojana: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने सोमवार को पूर्वी किदवई नगर से महिला सम्मान और संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की. इस योजना के तहत, लाभार्थियों को एक कार्ड और पर्ची दी जाएगी. 

Delhi News: महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, केजरीवाल ने बांटी नीली-पीली पर्ची

Arvind kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने सोमवार को पूर्वी किदवई नगर से महिला सम्मान और संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की. इस दौरान केजरीवाल ने महिलाओं को नीली और पीली पर्चियां बांटकर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की. इसमें महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं को पीली पर्ची और संजीवनी योजना के लिए लाभार्थियों को नीली पर्चियां दी जा रही है. इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं और बुजुर्गों को आर्थिक सहायता और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. केजरीवाल ने महिलाओं को योजनाओं के लाभ बताएं और साथ ही  कहा कि चुनाव नजदीक है, उससे पहले पैसा मिलना मुश्किल है.

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का विवरण
इस योजना के तहत, लाभार्थियों को एक कार्ड और पर्ची दी जाएगी. महिलाओं को चुनाव के बाद 2100 रुपए और 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज का वादा किया गया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या केवल पर्ची प्राप्त करने से रजिस्ट्रेशन पूरा होगा या फिर डॉक्युमेंट्स को किसी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. 

वोटर कार्ड की आवश्यकता
अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को अपना वोटर कार्ड तैयार रखना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे. 

बजट में महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान
दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने की योजना की घोषणा की थी. केजरीवाल ने कहा कि यदि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में रहती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लोगों को कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं है. आप के हजारों दल दिल्ली के हर इलाके में घर-घर जाकर पंजीकरण करेंगे और महिलाओं को पंजीकरण कार्ड (केजरीवाल कवच कार्ड) देंगे.