Republic Day 2024: आज गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली स्थित कर्तव्यपथ पर दिल्ली पुलिस की सर्व महिला दस्ते ने भाग लिया. दिल्ली पुलिस के सर्व महिला दस्ते ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस परेड के इतिहास में पहली बार कर्तव्य पथ पर मार्च में भाग लिया. दस्ते का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्वेता के. सुगाथन ने किया. दिल्ली पुलिस के दस्ते में एक महिला राजपत्रित अधिकारी, तीन महिला उप-निरीक्षक, 44 महिला हेड कांस्टेबल और 100 महिला कांस्टेबल शामिल थीं. ये सभी लाल 'साफा' बांधे हुई थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1950 से मार्च कर रहा है दिल्ली पुलिस का दस्ता
इससे पहले सुगाथन ने 2023 में पुरुष मार्चिंग दस्ते का भी नेतृत्व किया था. यह पहली बार था जब किसी महिला अधिकारी ने पुरुष सैनिकों का नेतृत्व किया था. दिल्ली पुलिस का दस्ता 26 जनवरी 1950 के बाद से प्रत्येक गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले रहा है. इसे 15 बार सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता घोषित किया जा चुका है. इसका आदर्श वाक्य है "शांति, सेवा और न्याय" दिल्ली पुलिस के सर्व महिला पाइप बैंड ने भी मार्च में भाग लिया, जिसका नेतृत्व बैंड मास्टर उप निरीक्षक रुयांगुनुओ केन्से ने किया.


डीआरडीओ की झांकी हुई शामिल
वैज्ञानिक सुनीता जेना की अगुवाई वाली डीआरडीओ की झांकी ने महिला सशक्तीकरण को प्रदर्शित किया. देश के 75वें गणतंत्र दिवस की परेड में शुक्रवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की झांकी का नेतृत्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक सुनीता जेना ने किया और इसमें महिला सशक्तीकरण को दर्शाया गया. 'भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष के पांच आयाम में रक्षा कवच प्रदान करके राष्ट्र की रक्षा करने में महिला शक्ति' के योगदान की विषय वस्तु पर आधारित इस झांकी में अनुसंधान और विकास के क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को दिखाया गया. डीआरडीओ ने रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए कई उच्च तकनीकी प्रणालियां विकसित की हैं. झांकी का नेतृत्व उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं निर्देशित मिसाइलों की विशेषज्ञ सुनीता जेना ने किया. उन्होंने स्वदेशी तरल रैमजेट प्रौद्योगिकी के विकास में भी अहम योगदान दिया है. वैज्ञानिक पी लक्ष्मी माधवी, जे सुजाना चौधरी और ए भुवनेश्वरी भी झांकी में शामिल रहीं.


ये भी पढ़ें: Republic Day 2024 Live: कर्तव्य पथ पर सेना की परेड शुरू, भारत की सैन्य शक्ति है दिव्य और भव्य


मिसाइलों का दिखा 'जखीरा'
झांकी में मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम), उपग्रह रोधी (एएसएटी) मिसाइल, अग्नि -5 मिसाइल समेत डीआरडीओ द्वारा विकसित प्रणालियों के मॉडल दिखाए गए. देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कर्तव्य पथ पर परेड की शुरूआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सलामी लेने के साथ हुई. भारत ने राष्ट्रीय राजधानी में कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान अपनी सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन किया. देश की महिला शक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर केंद्रित इस भव्य समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.