रेवाड़ीः नर्स की लापरवाही से गई 4 माह की बच्ची की जान, बुखार होने पर कराया था अस्पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1613230

रेवाड़ीः नर्स की लापरवाही से गई 4 माह की बच्ची की जान, बुखार होने पर कराया था अस्पताल में भर्ती

बच्ची की तबीयत खराब होने पर उसे रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित कमला नर्सिंग होम में दिखाने के लिए लेकर गए थे.  जहां डॉक्टरों ने उसे निमोनिया बताते हुए दाखिल कर लिया था. आज सुबह बच्ची की ज्यादा तबीयत खराब होते हुए देख जब बच्ची के मामा ने नर्स को कहा कि वह एक बार आकर बच्ची को देखें तो नर्स ने बच्ची सो रही है कहकर ना जगाने की बात कही.

रेवाड़ीः नर्स की लापरवाही से गई 4 माह की बच्ची की जान, बुखार होने पर कराया था अस्पताल में भर्ती

रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नर्स की लापरवाही के चलते एक 4 माह की बच्ची की जान जाने मामला सामने आया है. बच्ची को बुखार होने के कारण उसे 11 तारीख को रेवाड़ी के कमला नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जिसे आज सुबह डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बच्ची के मामा ने बताया कि उसकी बहन की शादी रेवाड़ी के गांव चंदावास में हुई थी. वह रेवाड़ी के सुभाष बस्ती में अपने घर आई हुई थी.

बच्ची की तबीयत खराब होने पर उसे रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित कमला नर्सिंग होम में दिखाने के लिए लेकर गए थे.  जहां डॉक्टरों ने उसे निमोनिया बताते हुए दाखिल कर लिया था. आज सुबह बच्ची की ज्यादा तबीयत खराब होते हुए देख जब बच्ची के मामा ने नर्स को कहा कि वह एक बार आकर बच्ची को देखें तो नर्स ने बच्ची सो रही है कहकर ना जगाने की बात कही.

बच्ची के मामा ने आगे बताया कि करीबन आधे घंटे बाद फिर उसके मामा ने नर्स को बोला कि बच्ची को आकर देख ले, लेकिन नर्स तब भी नहीं आई. तीन चार बार नर्स को बुलाने पर बच्ची के मामा ने थोड़ा गुस्सा दिखाते हुए जब बच्ची को देखने को कहा तो नर्स बच्ची को देखने आई और बच्ची को 10 से 15 मिनट के लिए आईसीयू में ले गए. जहां उसे ऑक्सीजन  दिया और बाहर आकर डॉक्टर ने बच्ची के मृत होने की बात कही.

ये भी पढ़ेंः नींद की 70 गोलियां खाने के बाद भी नहीं निकला दम तो बेटे ने मां को गला दबाकर मारा

बच्ची के मामा का कहना है कि अगर समय रहते नर्स देख लेती तो शायद बच्ची बच जाती. वहीं कमला नर्सिंग होम के डॉक्टर गौतम यादव का कहना है कि दीक्षा नाम की 5 माह की बच्ची निमोनिया की शिकायत के साथ दाखिल की गई थी,  लेकिन उसे H3N2 इनफ्लुएंजा भी था. हमें बच्ची के रिकवर होने की उम्मीद थी. आज सुबह बच्ची गहरी नींद में थी और उसे हार्टअटैक आ गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

तो वहीं, इस पूरे मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि बच्ची के परिजनों द्वारा हमें शिकायत मिली है कि बच्ची को 11 तारीख को मालदा टाउन से कमला नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जिसे आज डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि नर्स की लापरवाही के चलते बच्ची की मौत हुई है. परिजनों शिकायत ले ली गई है और बच्ची का बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. आगे जांच में जो भी आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

(इनपुटः पवन कुमार)