Rojgar Mela 2023: डेढ़ सौ से ज्यादा युवाओं को सरकारी विभागों में दिया गया रोजगार, मंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1537014

Rojgar Mela 2023: डेढ़ सौ से ज्यादा युवाओं को सरकारी विभागों में दिया गया रोजगार, मंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र

Rojgar Mela 2023: पूरे देशभर में करीब 45 जगहों पर रोजगार मेले कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. CRPF कैंप में आयोजित इनकम टैक्स विभाग द्वारा रोजगार मेले में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति बांटे गए. 

Rojgar Mela 2023: डेढ़ सौ से ज्यादा युवाओं को सरकारी विभागों में दिया गया रोजगार, मंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र

देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्रामः गुरुग्राम के CRPF कैंप में प्रधानमंत्री रोजगार मेले (Rozgar Mela 2023) के अंतर्गत इनकम टैक्स विभाग की तरफ से गुरुग्राम में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शिरकत की और 150 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत आज देशभर में करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.

पूरे देशभर में करीब 45 जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में हरियाणा, गुरुग्राम और पंचकूला में रोजगार मेला लगाया गया. गुरुग्राम के CRPF कैंप में आयोजित इनकम टैक्स विभाग द्वारा रोजगार मेले में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा दिए गए. गुरुग्राम में लगाए गए इस रोजगार मेले में इनकम टैक्स विभाग और डाकखाने में इन सभी युवाओं की नियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी आईडी क्यों बन चुकी है हरियाणावासियों के लिए मुसीबत की जड़, आखिर दिक्कत कहां है?

प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंतर्गत थी. तीसरा रोजगार मेला लगाया गया है इसमें इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को तमाम सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र दिए गए.

 

Trending news