राहुल गांधी ने RSS के लिए कही थी यह बात तो `कमल` ने दर्ज कराया मानहानि का केस
मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा. हालांकि 2024 के चुनाव से पहले उनकी मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं.
RSS Defemation Case : मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा. हालांकि 2024 के चुनाव से पहले उनकी मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को उनके खिलाफ एक और मानहानि का केस हरिद्वार में दर्ज किया गया है. इस बार यह मामला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा है.
दरअसल राहुल गांधी ने इसी साल 9 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अंबाला में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया था. इस दौरान कांग्रेस नेता ने पूछा था कि कौरव कौन थे? इसके बाद उन्होंने कहा, 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं, हाथ में लाठी लिए होते हैं और शाखा लगाते हैं.
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि देश के 2-3 अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं. अब संघ के कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने हरिद्वार में राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को हरिद्वार कोर्ट में होगी.
बता दें पटना की कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में राहुल को बयान दर्ज कराने के लिए 12 अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया है. यह केस राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मोदी सरनेम मामले में दर्ज करवाया था.