CM आवास पर हाथों में कटोरा लिए भीख मांगने कांग्रेस नेता के साथ पहुंचे सफाई कर्मचारी
दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हाथों कांग्रेस नेता और सफाई कर्मचारी में झाड़ू लेकर पहुंचे हैं. 3 महीने से रुकी हुई सैलरी और भत्ते नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर सफाई कर्मचारियों के साथ सुल्तानपुरी से पूर्व विधायक कांग्रेस नेता जयकिशन झाड़ू लेकर पहुंचे है. सफाई कर्मचारियों की मांग है कि पिछले 3 महीने से उनकी सैलरी और रुके हुए भत्ते नहीं मिल रहे हैं. जिसकी वजह से अब भीख मांगने की नौबत आ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री कभी ऑटो वाले, तो कभी कैट्स एंबुलेंस कर्मचायों तो कभी सफाई कर्मचारियों के नाम पर राजनीति कर दिल्ली की जनता का शोषण कर रहे हैं. बता दें कि बीते कुछ दिन पहले सीएम केजरीवाल ने गुजरात के सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी को अपने आवास पर खाने के लिए बुलाया था. इसी बात से गुस्साए सफाई कर्मचारी सीएम आवास पर पहुंचे हैं.
कांग्रेस नेता जयकिशन ने आप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री गुजरात से सफाई कर्मचारियों को बुलाकर उसके साथ खाना खा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली के सफाई कर्मचारी हाथ में कटोरा लेकर भीख मांग रहे हैं. दिल्ली की जनता और सफाई कर्मचारियों के नाम पर आप सरकार राजनीति और शोषण किये जा रही है. हम उनके खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन कर सीएम केजरीवाल को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली की जनता अब केजरीवाल के फर्जी रूप को समझ चुकी है और इस बार जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है.
केजरीवाल आवास की ओर हाथों में झाड़ू लेकर आये सफाई कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 3 महीने से उनकी सैलरी और रुके हुए भत्ते नहीं मिले हैं. कर्मचारी हाथ में कटोरा लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर भीख मांगने के लिए बढ़ रहे हैं. उनका कहना है कि किसी तरह उनके हाथ में कटोरा देखकर मुख्यमंत्री को दया आये और उनके रुके हुए वेतन व भत्ते कर्मचारियों को दे. अगर सरकार कर्मचारियों की मांगें नहीं मानेगी तो दिल्ली ने हड़ताल जारी रहेगी और दिल्ली का सफाई कर्मचारी सड़क पर उतरकर दिल्ली को गंदा करने से नहीं चूकेगा.