Delhi News: सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता अमित मालवीय और सांसद मनोज तिवारी को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है. इसके जबाव में सचदेवा ने संजय पर निशाना साधा और कहा कि जमानती व्यक्ति जो व्यक्ति अपराध में जमानत पर छूटा है उसका कितना मान बचा है और उसकी कैसी हानि.
Trending Photos
Sanjay Singh: सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता अमित मालवीय और सांसद मनोज तिवारी को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है. यह कदम उस आरोप के खिलाफ उठाया गया है, जिसमें बीजेपी नेताओं ने संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. इस नोटिस के माध्यम से संजय सिंह ने अपने और अपनी पत्नी के खिलाफ लगाए गए आरोपों का जवाब देने का निर्णय लिया है.
बीजेपी नेताओं के आरोप
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया था कि अनीता सिंह वोट काटने की कोशिश कर रही हैं. संजय सिंह ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि यदि ये आरोप नहीं हटाए गए, तो वह डिफेमेशन केस दायर करेंगे. इस संदर्भ में, बीजेपी ने अनीता सिंह के नाम का एक एफिडेविट पेश किया है, जिसमें उन्हें उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का मतदाता बताया गया है.
संजय सिंह का जवाब
संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी का वोट कटवाने के लिए आवेदन किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह आवेदन दो बार किया गया है. संजय सिंह ने यह स्पष्ट किया कि बीजेपी द्वारा पेश किया गया एफिडेविट जनवरी 2024 का है, और अनीता सिंह ने इस दिन सुल्तानपुर से वोट कटवाने के लिए आवेदन किया था.
जो आदमी अपनी पत्नी को राजनीति के दलदल में घसीटने से भी न चूके, उससे अधिक गिरा हुआ इंसान और कौन हो सकता है?
यह अनीता सिंह, संजय सिंह की धर्मपत्नी का एफिडेविट है, जिसमें वह कह रही हैं कि वह सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश की वोटर हैं। अब जो दिल्ली की वोटर ही नहीं हैं, उनका नाम भला दिल्ली… https://t.co/RbtPUm2Gs0 pic.twitter.com/tMnzSSut6s
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 29, 2024
अमित मालवीय और मनोज तिवारी ने साधा था निशाना
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर अनीता सिंह के नाम का एफिडेविट पोस्ट करते हुए लिखा कि वह सुल्तानपुर की मतदाता हैं, जबकि वह दिल्ली की वोटर नहीं हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर अनीता सिंह सुल्तानपुर की मतदाता हैं, तो उनका नाम दिल्ली की वोटर लिस्ट में कैसे हो सकता है. वहीं, मनोज तिवारी ने एक डिबेट में दावा किया कि पूर्वांचल के किसी मतदाता का वोट बीजेपी ने नहीं कटवाया है.
जो आदमी अपनी पत्नी को राजनीति के दलदल में घसीटने से भी न चूके, उससे अधिक गिरा हुआ इंसान और कौन हो सकता है?
यह अनीता सिंह, संजय सिंह की धर्मपत्नी का एफिडेविट है, जिसमें वह कह रही हैं कि वह सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश की वोटर हैं। अब जो दिल्ली की वोटर ही नहीं हैं, उनका नाम भला दिल्ली… https://t.co/RbtPUm2Gs0 pic.twitter.com/tMnzSSut6s
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 29, 2024
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने उन्हें और उनकी पत्नी को अपमानित किया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी को झूठी राजनीति का शिकार बनाया गया है. अब संजय सिंह ने अमित मालवीय और मनोज तिवारी पर मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला किया है.
सचदेवा ने संजय सिंह पर कंसा तंज
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेताओं मनोज तिवारी और अमित मालवीय को मानहानि का नोटिस भेजा है. यह कदम तब उठाया गया जब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह पर तीखा तंज कसा. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी को कैसे जीत दिलाएंगे, यह समझ से परे है. उन्होंने आरोप लगाया कि संजय सिंह चुनाव अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से धमका रहे हैं. सचदेवा ने यह भी बताया कि संजय सिंह ने 30 तारीख को अपना वोट शिफ्ट करने का आवेदन दिया, लेकिन जब उन्हें मना किया गया, तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार नहीं की. संजय सिंह को अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए. सचेदवा ने आगे कहा कि मुझे समझ में नहीं आता है कि एक जमानती व्यक्ति जो व्यक्ति अपराध में जमानत पर छूटा है उसका कितना मान बचा है और उसकी कैसी हानि. उन्होंने कहा कि यह सब पीएमएलए एक्ट में आते है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग संज्ञान ले.