सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: दो मुख्य शूटर समेत 3 गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्पेशल सेल ने इस हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटर और उन्हें गाड़ी उपलब्ध करवाने वाले 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्पेशल सेल ने इस हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटर और उन्हें गाड़ी उपलब्ध करवाने वाले 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शूटर्स में सोनीपत का गैंगस्टर प्रियव्रत फौजी और कशिश कुलदीप शामिल है. वहीं केशव नाम के शख्स ने इन्हें बोलेरो गाड़ी उपलब्ध कराई थी. दिल्ली पुलिस ने इनके पास से एके 47 जैसा हथियार, तीन पिस्टल, हैंड ग्रेनेड और काफी संख्या में कारतूस बरामद किए. फिलहाल आरोपियों से स्पेशल सेल के ऑफिस में पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: घर में रखें ये 5 पौधे, जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत, इन्हें लगाने का सही तरीका जानें
बता दें पंजाब के मानसा में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन पहली बार दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला पर गोली चलाने वाले दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड के बाद सीसीटीवी फुटेज में मूसेवाला की थार के आगे-पीछे चल रही हमलावरों की दो गाड़ियों में एक बोलेरो भी थी. हमलावरों को यह बोलेरो केशव ने उपलब्ध कराई थी. फिलहाल दिल्ली पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, लेकिन इन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद पंजाब पुलिस के हवाले किया जाएगा.
WATCH LIVE TV