नई दिल्ली: पंजाब में मानसा के जवाहर गांव में आज अज्ञात हमलावरों ने गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया है कि हमले के वक्त मूसेवाला साथियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान काले रंग की गाड़ी में सवार होकर आए 2 हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मूसेवाला दम तोड़ दिया. यह हमला पंजाब पुलिस द्वारा मूसेवाला सहित 400 से अधिक लोगों की सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद हुआ है. कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. 


ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई गैंगस्टर की 4 करोड़ की प्रॉपर्टी की जब्त


मूसेवाला पंजाब में अपने रैप के लिए बेहद लोकप्रिय है और इनके लाखों फॉलोअर्स हैं. वह पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में असफल रहे थे. सीएम भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई थी. बताया गया है कि मूसेवाला के पास पहले करीब 8 से 10 गनमैन थे, लेकिन सिक्योरिटी वापस लेने के बाद हमले के वक्त उनके साथ गनमैन नहीं थे और गाड़ी वह खुद चला रहे थे.


WATCH LIVE TV