Sira News: सिरसा के गांव हांडीखेड़ा में एक अन्तर्यामी बाबा संजय भक्त इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, बाबा संजय ठंडे पानी और बर्फ में घंटों बैठकर तप करता है. बाबा के कठोर तप को देखकर हर कोई हैरान और परेशान है, क्योंकि सिरसा में भी पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में लोग अब ठंडे पानी को तवज्जो देने की बजाये गर्म पानी का ही प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे है, लेकिन बाबा अभी भी बर्फ और ठंडे पानी में तपस्या करता हुआ दिखाई दे रहा है. वो भी शाम 5 बजे से लेकर 6 बजे तक. बाबा दिसंबर महीने में 21 दिन की कठोर तपस्या में जुट गया है. बाबा का मानना है कि उनके तप से लोगों के दुख दर्द दूर होते हैं. बाबा कहते हैं कि उनमे कोई शक्ति नहीं है, बल्कि बालाजी महाराज ही उनसे यह तप करवाते हैं और इस कठोर तप करवाने का हौसला भी बालाजी महाराज ही देते हैं. बाबा की कठोर तप की चर्चाएं सुनकर हर कोई उनके डेरे में आने को आतुर हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबा का कठोर तप देखकर हर कोई हैरान और परेशान है. सभी लोग अपना दुखड़ा लेकर बाबा के मंदिर में आते हैं और बाबा झाड़ फूंककर ही देसी तरीके से इलाज करता है. बाबा के तप की सूचना मिलने के बाद दूर दराज से लोग बाबा के दर्शन करने के लिए सिरसा के गांव हांडी खेड़ा में आ रहे हैं. बाबा लोगों का इलाज करने की एवज में उनसे कोई पैसा नहीं ले रहा है, बस एक सूखा नारियल, शनिदेव महाराज पर सरसों के तेल की एक छोटी बोतल ही ले रहा है. इसके साथ ही मंगलवार को हनुमानजी के लिए एक धूप की डब्बी ही ले रहा है. 


बाबा संजय पिछले 7 सालों से हनुमानजी, शिवजी की भक्ति में लीन हो रहा है. हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली सहित कई राज्यों से लोग अपना दुख दर्द लेकर बाबा संजय के दरबार में आ रहे हैं. बाबा संजय भी लाल घोटे वाला बजरंगबली की पोशाक में नजर आता है. इसके साथ ही हनुमानजी की गदा भी अपने दरबार में रखी हुई है. सुबह-शाम मंगलवार को हनुमानजी के भजन चलते है और शनिवार को भगवान शनिदेव जी महाराज के भजन चलते हैं. बाबा संजय की माता संतरो रानी भी अपने बेटे और अंतर्यामी बाबा से अपने पैरों का इलाज करवा चुकी है. 


ये भी पढ़ें: Nuh: 8 माह बाद भाई के हत्यारोपियों के गांव आने पर हुआ संघर्ष, युवती को जिंदा जलाया


सिरसा के सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाली महिला टीचर भी बाबा संजय के दरबार में अपनी बीमारी का इलाज करवाने पहली बार गांव हांडीखेड़ा पहुंची और बाबा ने झाड़ फूंककर उसका इलाज भी कर दिया. टीचर ज्योति को पूरा विश्वास है कि बाबा के नुस्खे से उनको फायदा मिलेगा और वो जल्द तंदरुस्त हो जाएगी. ज्योति ने बताया कि उसके सिर में दर्द होने के कारण इलाज के लिए कई डॉक्टरों के पास गए इलाज भी करवाया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा था. मगर अब उन्हें पूरी उम्मीद है कि बाबा संजय भक्त के देसी नुस्खे से उसके सिर का दर्द खत्म हो जाएगा. 


इसके साथ सिरसा की सब्जी मंडी के एक व्यापारी अंश कुमार भी अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए पहली बार बाबा के दरबार में गया था और पहली ही बार में उसकी पत्नी का सही इलाज हो गया है. उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी के सिर में काफी समय से दर्द रहता है. काफ़ी जगहों पर डॉक्टर से इलाज करवाया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. अब बाबा संजय भक्त के पास आए और उसने बातचीत की है. बाबा संजय भक्त ने उसकी पत्नी के इलाज के लिए देसी नुस्खे का इलाज किया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि उसकी पत्नी की बीमारी ही जल्द खत्म हो जाएगी. 


बाबा संजय भक्त की पत्नी पूजा और माता संतरो भी भक्त संजय की कठोर तपस्या को देखते हुए कायल हो गई हैं. पूजा और संतरो का कहना है कि बालाजी महाराज के आशीर्वाद से ही भक्त संजय कठोर तप कर रहा है. संजय भक्त के देसी नुस्खे से हर बीमारी का सफल इलाज हो रहा है और कैंसर, पैरों में दर्द सहित कई बीमारियों का इलाज हो रहा है. 


वहीं बाबा संजय भक्त ने बताया कि ठंडे पानी और बर्फ में रहकर वो तप करते है और मंदिर के दरबार में आने वाले लोगों के दुख दर्द को भी दूर करते हैं. उन्होंने कहा कि बालाजी का आशीवार्द ही उन्हें यह सब कुछ करने का हौंसला देता है. उन्होंने कहा कि वे 21 दिनों तक लगातार ठंडे पानी और बर्फ में बैठकर तप करेंगे और उन्होंने यह अभियान 6 दिसंबर से शुरू किया था. उन्होंने कहा कि उनके डेरे में आने वाले सभी लोगों के दुख दर्द खत्म हो जाते हैं. बालाजी महाराज के आशीवार्द से ही यह सब कुछ सफल होता है. 


Input: Vijay Kumar