Delhi News: 'डॉक्टर्स के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए कानून लाने को तैयार सरकार'
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2559991

Delhi News: 'डॉक्टर्स के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए कानून लाने को तैयार सरकार'

Delhi News: मुख्यमंत्री ने दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि चिकित्सक न केवल स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के तौर पर बल्कि विश्वास और भावनात्मक समर्थन के स्रोत के रूप में भी समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

Delhi News: 'डॉक्टर्स के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए कानून लाने को तैयार सरकार'

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार हमेशा डॉक्टर्स के साथ खड़ी रहेगी और जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए कानून लाने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री ने दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि चिकित्सक न केवल स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के तौर पर बल्कि विश्वास और भावनात्मक समर्थन के स्रोत के रूप में भी समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

उन्होंने कहा, कभी-कभी हम डॉक्टर्स के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के बारे में सुनते हैं. अगर दिल्ली में ऐसी जरूरत पड़ती है तो सरकार इन समस्याओं को दूर करने के लिए 'डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट' लाएगी. आतिशी ने सरकार के समावेशी दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए नीतियों में हमेशा सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के डॉक्टर्स को शामिल किया गया है. उन्होंने याद किया कि कैसे दिल्ली सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान दोनों क्षेत्रों के डॉक्टर्स , नर्सों और ब्लड बैंक कर्मचारियों को कोविड योद्धाओं के रूप में मान्यता देते हुए एक करोड़ रुपये का मानदेय दिया. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election: क्या है AAP का दिल्ली मॉडल, जैस्मीन शाह की किताब में है पूरी जानकारी

आतिशी ने कहा, डॉक्टर न केवल इलाज करते हैं बल्कि चुनौतीपूर्ण समय के दौरान परिवारों को भावनात्मक समर्थन भी देते हैं. वे समाज के लिए विश्वास और आस्था का स्रोत हैं तथा सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी. मुख्यमंत्री ने दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन को डॉक्टर्स के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा, हम नीति निर्माण में सरकारी और निजी क्षेत्र के डॉक्टर्स को शामिल करते हैं. 

आतिशी ने डॉक्टर्स के खिलाफ हिंसा को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा, अस्पतालों में अपमान या हिंसा के मामले अस्वीकार्य हैं. सरकार सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें आवश्यकता पड़ने पर अपना स्वयं का डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट लाना भी शामिल है.