जय कुमार/सिरसाः सिरसा की कोर्ट कॉलोनी में दिन-दिहाड़े बंद मकान से चोरी का मामला सामने आया है. कल शाम को करीब 5 बजे घर पर ताला लगा हुआ था. इस दौरान दो युवक दीवार फांदकर घर में घुसे और करीब 2 लाख रुपये की नकदी और सोने की अंगूठियां व चांदी के सिक्कों सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. घटना घर के पड़ोस में लगे CCTV में कैद हो गई. कैमरों में दो युवक दीवार फांदकर घर से घुसते है और चोरी के बाद बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. घटना के बाद मकान  मालिक वापिस लौटे तो सामान बिखरा देखकर उन्हें घटना के बारे में पता चला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी गई. आज सुबह सीआईए व सिविल लाइन थाना पुलिस तथा फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंची और तथ्य जुटाए गए. मकान मालिक सुरेश पाहुजा ने बताया कि कल शाम को घर के सभी लोग किसी कार्य से बाहर गए थे. घर पर ताला लगाया गया हुआ था. जब वे वापिस लौटे तो ताले टूटे हुए थे और कमरों में सामान बिखरा पड़ा था. सामान संभाला तो पता चला कि घर में रखी करीब दो लाख रुपये की नकदी, सोने की पांच अंगूठियां,  चांदी के सिक्के व अन्य सामान चोरी हो चुका था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


ये भी पढ़ेंः इस हफ्ते 3 दिन नहीं मिलेगी शराब, 7 को भी रहेगी ठेके बंद


डीएसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि चोरी की घटना के बारे में सूचना मिली थी. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. दो युवक दीवार फांदकर घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस टीमें मामले की जांच की जुटी है. शीघ्र ही आरोपियों को काबू कर चोरीशुदा सामान बरामद किया जाएगा.