Whatsapp एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लेकर आया नया फीचर, Group Admin के साथ बाकी लोगों भी मिलेंगी पावर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1444448

Whatsapp एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लेकर आया नया फीचर, Group Admin के साथ बाकी लोगों भी मिलेंगी पावर

WhatsApp थोड़े-थोड़े समय में नए फीचर्स लेकर आता रहता है. अब WhatsApp एक बार फिर से नया फीचर जोड़ा है जो यूजर्स को एक नई पावर देगा.

 

Whatsapp एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लेकर आया नया फीचर, Group Admin के साथ बाकी लोगों भी मिलेंगी पावर

WhatsApp Feature Update: मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक नया फीचर लेकर आया है. अपने यूजर्स के लिए पोल नाम से नया फीचर लेकर आया है. जहां 2.22.21.16 एंड्रॉइड वर्जन अपडेट के साथ ग्रुप चैट के अंदर ही पोल फीचर को ऑफर किया जाएगा. इस अपडेट से यूजर्स बिना समय गवाएं और बिना ज्यादा बातचीत करे ही किसी मुद्दे पर लोगों की राय जान सकेंगे. आपको बता दें कि WhatsApp के ग्रुप में ये पोल किसी भी समय क्रिएट किया जा सकेगा जिसे कोई भी ग्रूप यूजर यूज कर सकता है. 

WhatsApp Chat में पोल बन जाने के बाद इसमें 12 ऑप्शन मिलेंगे. यूजर्स की जरूरतों के अनुसार विकल्पों से निपटा जा सकता है. एक बार ग्रूप के सदस्यों के साथ मतदान साझा करने के बाद, वे अपनी पसंद के हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हैं. अगर पोल में कोई नया वोट जोड़ा जाता है तो पोल अपने आप अपडेट हो जाएगा. यूजर्स चुनाव परिणामों को देखने वालों से संबंधित जानकारी देख सकते हैं. 'वोट देखें' विकल्प पर टैप करके यह भी देखा जा सकता है कि किसने पोल देखा है.

ये भी पढ़ें: RTI दाखिल करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार: CJI DY चंद्रचूड़ 

इस तरीके से यूजर्स पोल क्रिएट कर सकते हैं-
Step 1: अपने मोबाइल पर पर्सनल चैट खोलें.
Step 2: वहां मौजूद अटैच बटन पर टैप करें और उसमें से पोल आइकन चुनें.
Step 3: अब पोल बन चुका है.
Step 4: अब आप प्रश्न लिखें जिसे आप ऑप्शन देकर पूछना चाहते हैं.
Step 5: इसके बाद ऐड बटन पर टैप करके पोल ऑप्शन लिखें.
Step 6: मतदान विकल्पों के क्रम को बदलने के लिए 'हंबरगर' आइकन को चुनें और  ड्रैग करें.
Step 7: अब आखिर में अपना पोल बनाने के लिए सेंड विकल्प पर टैप करें.

किसी पोल का जवाब देने के लिए स्टेप्स-
Step 1: उन ऑप्शन्स को चुनें जिन्हें आप वोट करना चाहते हैं और उन पर क्लिक करें.
Step 2: आप अपना वोट निकालने के लिए एक बार और क्लिक भी कर सकते हैं.

वोट बदलने के लिए आप अपना वोट बदलने के लिए उपलब्ध अन्य पोल विकल्प पर टैप कर सकते हैं.

पोल देखने के लिए स्टेप्स-
Step 1: आप उस चैट को खोल सकते हैं जहां मतदान हुआ है.
Step 2: इसके बाद व्यू वोट्स ऑप्शन पर टैप करें.