उनकी सरकार ने सोनाली फोगाट का केस पहले ही CBI को देने की सिफारिश कर चुका है शायद हुड्डा जी सोए हुए थे-अनिल विज
हरियाणा के स्वास्थ्य व गृह मंत्री अनिल विज ने सोनाली फोगाट मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार पहले ही CBI से पहले ही सिफारिश कर चुकी है. लगता है हुड्डा जी सोए हुए थे.
विनोद लांबा/चंडीगढ़ः थर्ड फ्रंट की कल्पना एवं शामिल होने वाले नेता बिना तेल के बुझे हुए दिए, इनके दीपक में अब तेल नहीं. ये बड़ा बयान हरियाणा के गृह एवम स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिया है. एक सवाल के जबाब में अनिल विज ने कहा कि ये बिना विचारधारा वाले नेता है, इनको केवल सत्ता चाहिए, जनता के मुद्दों से इनका कोई लेना देना नहीं है.
अनिल विज ने कहा कि जनता इनको देख चुकी है और जान भी चुकी है, ये सभी बुझे हुए दिए है, अब इनमें लो नहीं रही है. वहीं गृह मंत्री ने हरियाणा के कैथल में मिले आर डी एक्स के बारे में कहा कि पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है, साथ ही पता लगाया जा रहा है कि इनको कौन लाया और इस सामग्री को कहा पहुंचाया जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः पहली पत्नी के होते हुए पति के दूसरे महिला के साथ संबंध को नहीं दी जा सकती मान्यताः हाई कोर्ट
उन्होंने कहा कि ऐसे विस्फोटक पदार्थ को अलग-अलग लोग ले जाने वाले होते है. पुलिस इनकी तलाश में जुटी है. हरियाणा गृह एवम स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए सयुंक्त रूप से टीमें काम करती है, सूचना कोई देता, पकड़ता कोई है. हरियाणा भजापा पूर्व नेत्री सोनाली फोगाट के मामले को सीबीआई देने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर विज ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले इस मामले को सीबीआई को देने की सिफारिश पहले ही कर चुका है.
उन्होंने कहा कि शायद हुड्डा जी सोए हुए थे. विज ने कहा कि जिस राज्य में मामला होता है, वहीं की सरकार सीबीआई को सिफारिश करती है. अनिल विज ने कहा अब मामला सीबीआई को दिया गया है. उनको अधिकार है कि वो किसी भी राज्य में जाकर जांच करने के लिए आज़ाद है.