सोनाली फोगाट की मौत की गुत्‍थी उलझी, पीएम रिपोर्ट में शरीर पर कई चोट के निशान मिले
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1319191

सोनाली फोगाट की मौत की गुत्‍थी उलझी, पीएम रिपोर्ट में शरीर पर कई चोट के निशान मिले

उनकी बहन ने कहा था कि सोनाली ने उनसे बातचीत की थी. कहा था कि उन्हें कुछ अजीब लग रहा है. खाना भी ठीक नहीं था. फिर अचानक उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों ने सोनाली की मौत के मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. 

सोनाली फोगाट की मौत की गुत्‍थी उलझी, पीएम रिपोर्ट में शरीर पर कई चोट के निशान मिले

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और टिक टॉक स्‍टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की गुत्‍थी उलझती जा रही है. सोनाली के भांजे ने पहले ही आरोप लगाया था. उनका चेहरा सूजा हुआ था और शरीर पर चोट के निशान भी थे. अब उनके आरोप सच साबित होते दिख रहे हैं. सोनाली की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं. इस मामले मे गोवा पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज की है. सोनाली के परिजनों की शिकायत पर यह FIR दर्ज की गई है.

गोवा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 42 वर्षीय फोगाट की मौत से जुड़े मामले में IPC की धारा 302 (हत्या) को जोड़ा गया है. मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को आरोपी बनाया गया है. सोनाली फोगाट 22 अगस्त को जब गोवा पहुंची थीं तो सांगवान और वासी उनके साथ थे. इनके दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

सोनाली नहीं लेती थीं ड्रग्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भतीजे मोहिंदर फोगाट खुद गोवा गया था. उसने बताया कि सोनाली कभी ड्रग्स नहीं लेती थीं, अगर उन्होंने ड्रग्स लिया होता, जैसा कहा जा रहा है तो किसी ने उन्हें इसे किसी चीज में मिलाकर दिया होगा. मोहिंदर ने कहा कि सोनाली चाची हमेशा फिट रहती थीं, इसलिए उन्हें अटैक वाली बात हजम नहीं हो रही है.

सोनाली फोगाट की मां ने किया बड़ा खुलासा, बताया मौत के पीछे है किसका हाथ

भतीजे ने किया चौंकाने वाला दावा
मोहिंदर ने दावा किया कि सोनाली फोगाट के चेहरे पर मौत के बाद काफी सूजन थी. चेहरे के एक तरफ स्ट्रेच मार्क्स भी थे. उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है, कहा कि सोनाली ने परिवार को बताया था कि उन्हें शक है कि कोई उनके खिलाफ साजिश रच रहा है. उनकी एक बहन रमन फोगाट ने कहा कि  उन्हें हार्ट अटैक नहीं आ सकता, वे काफी फिट थीं. 

बहनों ने लगाए हत्या की साजिश के आरोप
जबकि उनकी दूसरी बहन रुपेश फोगाट का दावा है कि सोनाली ने मौत से पहले शाम को कॉल की थी. उन्होंने बताया कि सोनाली व्हाट्सएप पर बात करना चाहती थी और कहा था कि कुछ गड़बड़ हो रहा है. इसके बाद उन्होंने कॉल कट कर दी थी. बाद में फोन नहीं उठाया. इसके बाद उनके मौत की खबर आई. इसलिए मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. वहीं सोनाली फोगाट की मौत के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि मामला गंभीर है. परिवार की मांग के आधार पर जांच होनी चाहिए.

गोवा में पार्टी की दौरान पड़ा था दिल का दौरा

आपको बता दें कि बीते सुबह बीजेपी नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. पुलिस ने बताया कि सोनाली फोगाट सोमवार रात अंजुना में 'Curlies' रेस्टोरेंट में थीं. यहां पार्टी कर रही थीं, इसी दौरान उन्हें बेचैनी की शिकायत हुई. इसके बाद उन्हें गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. सोनाली की मौत हार्ट अटैक से ही हुई है.

Trending news