विनोद लांबा/चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोनाली फौगाट के परिवार ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने मांग को लेकर पत्र दिया था, जिसमें परिवार ने गंभीर आरोप लगाए है कि इस हत्याकांड में बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने परिवार के पत्र के आधार पर गोवा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि इस मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोले विज


गृह मंत्री ने पत्रकारो के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमने गोवा के मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा है ताकि इस मामले के सभी तथ्य सामने आए. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इसमें शामिल होगा,  उसके खिलाफ देश के कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. गोवा पुलिस की टीम जब भी हरियाणा में आएगी तो हमारी पुलिस उनका पूरा जांच में सहयोग करेंगी.