Sonipat Pollution: सोनीपत में भी AQI पहुंचा 400 पार, प्रदूषण रोकने के लिए 12 टीमें गठित, स्कूलों पर भी जल्द होगा फैसला!
Sonipat Pollution: सोनीपत में एयर क्वालिटी इंडेक्स 399 पर पहुंच गया है, जिसके बाद पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 12 टीम नियुक्त कर दी गई है. बढ़ते प्रदूषण के बीच जल्द ही प्राइमरी स्कूलों को बंद करने पर भी फैसला लिया जा सकता है.
Sonipat Pollution: Delhi-NCR में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण की वजह से हालत बेहद खराब है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आज दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया. वहीं बढ़ते प्रदूषण का असर आस-पास के जिलों में भी देखने को मिल रहा है. आज सोनीपत में एयर क्वालिटी इंडेक्स 399 पर पहुंच गया है, जिसके बाद पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 12 टीम नियुक्त कर दी गई है.
Delhi-NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का फोर्थ स्टेज लागू कर दिया है. प्रदूषण का स्तर 450 के ऊपर होने पर GRAP का फोर्थ स्टेज लागू किया जाता है. GRAP-4 लागू होने के बाद सोनीपत में भी पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 12 सदस्यों की टीम नियुक्त की गई है. सभी को पॉल्यूशन रोकने के लिए कठोर निर्देश दिए गए हैं. वही इंडस्ट्री एरिया में एनजीटी के आदेशों की अवहेलना करने के कारण हरियाणा पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग सोनीपत की टीम ने 3लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं दो फैक्ट्रियों से पॉल्यूशन के सैंपल लिए गए हैं और फैक्ट्री को बंद करवा दिया गया है. इसके अतिरिक्त दो डीजी सेट भी सील किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: ED के समन और गिरफ्तारी के दावे के बीच CM अरविंद केजरीवाल ने बुलाई AAP विधायकों की बैठक
हरियाणा पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग सोनीपत रीजनल प्रदीप कुमार ने बताया कि सोनीपत का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 400 के करीब पहुंच गया है. बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए GRAP-4 लागू किया गया है. दिल्ली मेंवही bs3 और bs4 के वाहनों की एंट्री बैन की गई है, लेकिन हरियाणा में इस प्रकार का कोई प्रतिबंध अभी लागू नहीं किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि GRAP-3 के तहत निर्माण गतिविधियों को बंद किया गया था. GRAP-4 के अंतर्गत नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट, पब्लिक इंटरेस्ट प्रोजेक्ट,सीवर लाइन पाइप समेत स्कूलों में क्लासेस को लेकर भी बैन लगाने का प्रावधान किया गया है. बढ़ते पॉल्यूशन की स्थिति के अनुसार, जिला उपायुक्त को पावर दी गई है. पॉल्यूशन की स्थिति को देखकर जिला उपायुक्त प्राइमरी स्कूलों को बंद कर सकते हैं. वहीं सरकारी माइनिंग की 2 साइट को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स को बढ़ाने वाले सभी फैक्टर को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है.
जिला प्रशासन द्वारा कूड़े के ढेर में आग या निर्माण कार्य करने वालों पर निगरानी रखने और रोक लगाने के लिए 12 टीमों का गठन किया गया है. 2 टीमें एचएसआईडीसी और पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग की, वहीं 6 टीम नगर निगम समेत अलग-अलग विभागों की हैं. इसके अलावा सभी अलग-अलग विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने विभाग के अंतर्गत पॉल्यूशन बढ़ाने वाली गतिविधियों खिलाफ कठोर कार्रवाई करें और शीर्ष अधिकारियों को रिपोर्ट भी भेजने के लिए कहा गया है. पॉल्यूशन कंट्रोल की टीम ने काला धुआं दे रही थी दो फैक्ट्रियों को बंद कर दिया है और सैंपल ले लिए हैं. आगामी कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी. वहीं औद्योगिक क्षेत्र में एनजीटी के आदेशों की अवहेलना के चलते पांच निर्माण कार्य चल रहे थे, जिन पर 3 लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. साथ ही निर्माण कार्य को भी बंद कराया गया है. प्रदूषण फैलाने वाले दो जीडी सेट को भी सील कर दिया गया है.
Input- Sunil Kumar