Sonipat News: सोनीपत अनाज मंडी में BJP की गौरव रैली, नितिन गडकरी होंगे शामिल, करेंगे फ्लाई ओवर-रोड का लोकार्पण
Sonipat News: सोनीपत की अनाज मंडी में आज BJP की भारत गौरव रैली है, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 3700 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. CM मनोहर लाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जन शताब्दी एक्सप्रेस से चंडीगढ़ से सोनीपत पहुंच रहे हैं.
Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत की अनाज मंडी में आज BJP की भारत गौरव रैली है, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 3700 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें 890 करोड़ रुपए की लागत से बने 11 फ्लाई ओवर्स और नेशनल हाईवे 44 पर बने 30 किलोमीटर लंबाई की सड़क परियोजना शामिल हैं. ये कार्यक्रम CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित होंगे, जिसमें BJP के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे इन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सुबह लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर सोनीपत की नई अनाज मंडी पहुंचेंगे, जहां पर वो दिल्ली से पानीपत तक 8 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने 11 फ्लाई ओवर का लोकार्पण करेंगे.
इसके बाद दोपहर लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर 1700 करोड़ रुपए की लागत से करनाल के गांव कुटैल में, करनाल ग्रीन फील्ड 6 लेन रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
इसके बाद केंद्रीय मंत्री शाम 5 बजकर 30 मिनट पर अंबाला जिले के जंडली गांव में अंबाला ग्रीन फील्ड 6 लेन रिंग रोड परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 1100 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें- Jagannath Rath Yatra 2023: आज से हुई जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत, यहां देखें पूरा शेड्यूल
हरियाणा के लोगों को मिलेगा फायदा
-दिल्ली से पानीपत तक का कॉरिडोर हरियाणा पंजाब और जम्मू कश्मीर के आर्थिक नोड्स को बेहतर कनेक्टिविटी देगा.
-दिल्ली से पानीपत तक राजमार्ग औद्योगिक क्षेत्र के साथ में कृषि क्षेत्र को जोड़ेगा.
-माल और अंतिम उत्पाद के ढुलाई में आसानी होगी.
-करनाल के रिंग रोड के पूरे होने से शहर में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी.
-बड़े और भारी वाहनों को बाईपास से ही बाहर भेजा जाएगा.
-अंबाला का रिंग रोड निर्माण पूरा होने से अंबाला कैंट में भीड़ वाले इलाकों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
-दिल्ली पानीपत कॉरिडो,र पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में आने वाले पर्यटकों को आवागमन में आसानी होगी.
-पर्यावरण की सुरक्षा के लिए परियोजना में औद्योगिक अपशिष्ट जैसे फ्लाई ऐश और प्लास्टिक के कचरे का उपयोग कर वर्षा जल संचयन प्रणाली विकसित की गई है.
जन शताब्दी एक्सप्रेस से चंडीगढ़ से सोनीपत पहुंच रहें CM मनोहर लाल
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए CM मनोहर लाल जन शताब्दी एक्सप्रेस से चंडीगढ़ से सोनीपत पहुंच रहे हैं. CM मनोहर लाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका एक वीडियो भी साझा किया है.