Sonipat News: सोनीपत में डाकखाने में एक व्यक्ति के खाते से फर्जी हस्ताक्षर करके 5 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए गए. डाक विभाग की टरम अन्य खातों की भी जांच कर रही है और संभावना है कि गबन की राशि बढ़ भी सकती है. फिलहाल पुलिस ने उप डाकपाल के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डाक विभाग सोनीपत के सहायक अधीक्षक ने थाना सदर में दी शिकायत में बताया कि गांव रोहट के डाकखाना में उप डाकपाल दीपक राज ने सरकारी धन का गबन किया है. दीपक राज गांव मोरखेडी, तहसील सांपला, जिला रोहतक का रहने वाला है. 30 अप्रैल, 2021 से 9 मार्च, 2022 तक वह उप डाकपाल रोहट डाकघर में तैनात था.


ये भी पढ़ें- Gurugram Crime News: डेटिंग ऐप के जरिये ऐसे फंसाती थी युवाओं को, UK से MBA कर बनाया ठगी का प्लान


आरोप है कि उसने इस दौरान सेविंग बैंक खाता से लेन-देन करते समय निकासी फार्म पर जमाकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर करके राशि निकाली है. बताया गया है कि विभागीय जांच अनुसार अभी तक 5 लाख 50 हजार रुपये  का गबन सामने आ चुका है. विभागीय अधिकारियों द्वारा अभी गबन के मामले की जांच की जा रही है. उक्त मामले में गबन की राशि बढ़ने की पूरी संभावना है.


डाक विभाग के सहायक की शिकायत पर दीपक के खिलाफ धारा 409, 420 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.


(इनपुटः सुनिल कुमार)