Sonipat News: सोनीपत के ककरोई रोड पर ओला टैक्सी चालक की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. साइबर सेल की मदद से इस हत्या के मामले के दोनों आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों आरोपी खरखौदा के सेहरी के रहने वाले हैं. आरोपियों ने गाड़ी लूटने के इरादे से गाड़ी बुक कर वारदात को अंजाम दिया. वहीं गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते वो अपने साथ गाड़ी लूटकर नहीं ले जा सके. आरोपियों ने अशोक के सिर में पत्थर मारकर हत्या की थी और मौके से फरार हो गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला से गाड़ी बुक कर उसे लूटने का था प्लान
सिसाना गांव के ओला टैक्सी चालक के ब्लाइंड मर्डर मामले में सोनीपत पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों सचिन और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी खरखौदा के गांव सेहरी के रहने वाले हैं. आरोपियों ने एक प्लानिंग के तहत ओला से गाड़ी बुक की फिर उसके बाद गांव सिसाना के रहने वाले की गाड़ी लूट करने के इरादे से सर में पत्थर मारकर हत्या कर दी. मौके पर वारदात के दौरान गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस कारण गाड़ी को अपने साथ नहीं ले जा सके, लेकिन दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.


ये भी पढ़ें: Delhi NCR Live News: कल सुबह 11 बजे होगी दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक


झाड़ियों में मिला था शव
दोनों आरोपी सचिन और सौरभ खरखोदा विधानसभा क्षेत्र के गांव सेहरी के रहने वाले हैं. अशोक का शव खेत में झाड़ियां में पड़ा हुआ मिला था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचाने के लिए साइबर सेल की मदद ली और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी ने बताया कि आरोपियों का मुख्य मोटीव गाड़ी को लूटकर ले जाना था और अन्य वारदात में इस गाड़ी को प्रयोग करना था, लेकिन गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिस वजह से वो गाड़ी को वहीं छोड़कर चले गए. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह भी जाना जा रहा है ये लोग अन्य किसी वारदात में भी तो शामिल नहीं थे. 


INPUT- SUNIL KUMAR