Sonipat Crime News: सोनीपत में सदर थाना के अंतर्गत एक गांव के सरपंच पर राशन डिपो संचालिका के मारपीट, अभद्रता करने वह मशीन को जबरन उठाकर उसकी जांच करवाने के गंभीर आरोप लगाए गए है. पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीण एकत्रित होकर सांसद रमेश कौशिक के आवास पर पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया. वहीं पीड़िता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सदर थाना के अंतर्गत एक गांव में युवती ने राशन डिपो चलाया जा रहा है और सरपंच ने मशीन में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगाया गया था. जहां सरपंच ने मशीन लेकर थाना पहुंच गया था और वहीं पूरे मामले को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग ने जांच के बाद युवती के नाम राशन डिपो अलॉट कर मशीन वापिस दी गई. एक बार फिर जब युवती के नाम राशन डिपो सुचारू हुआ तो गांव के सरपंच पर आरोप है कि उसने राशन डिपो पर पहुंचकर युवती से गाली-गलौज मारपीट और अभद्रता की गई. जिसको लेकर युवती के भाई के सिर में भी चोट आई है. 


ये भी पढ़ें: Rohtak News: रोहतक की पलवान सविता ने जॉर्डन में रचा इतिहास, U-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड


इस पूरे मामले को लेकर सदर थाना पुलिस को शिकायत दी गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि सरपंच के खिलाफ ग्रामीण महिलाएं और पुरुष एकत्रित होकर सांसद रमेश कौशिक के आवास पर पहुंचे हैं और मौके पर उन्हें भी शिकायत देकर अवगत कराया. साथ ही मामले को लेकर  न्याय की मांग की है.


Input: Sunil Kumar