Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 18 मार्च से चल रहे स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh) का आज आखिरी दिन है. आज सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)स्टार्टअप महाकुंभ में उद्यमियों और निवेशकों को संबोधित करेंगे. इस आयोजन में 2000 से ज्यादा उद्यमियों सहित कई अन्य लोग शामिल होंगे. लोगों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. घर से निकलने से पहले इसे जरूर पढ़ लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी 



वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान में स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 20 मार्च को सुबह 07 बजे से रात को 09 बजे तक कार्यक्रम के समापन के दौरान भारी भीड़ देखने को मिलेगी. इससे भारत मंडपम के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है. 


ये भी पढ़ें- Weather Update: चुभती-जलती गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, दिल्ली में तेजी से बढ़ेगा तापमान


ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य रखने के लिए किए जाएंगे ये उपाय-
- मथुरा रोड और भैरों मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी.
- जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं है.
- उपरोक्त सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवज्ञा के लिए मुकदमा चलाया जाएगा. खींचे गए वाहनों को भैरो मंदिर, भैरो मार्ग के सामने ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा.


डायवर्जन प्वाइंट
- तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रॉसिंग
- पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग
- शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग
- डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग
- पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग
- क्यू-प्वाइंट
- गोलचक्कर मान सिंह रोड
- गोलचक्कर जसवन्त सिंह रोड
- किलोग्राम। मार्ग-फ़िरोज़शाह रोड क्रॉसिंग
- गोल चक्कर मंडी हाउस


इन रास्तों पर जानें से बचें
- भैरों मार्ग
- पुराना किला रोड
- शेरशाह रोड
- मथुरा रोड डब्ल्यू-प्वाइंट से मथुरा रोड तक
- सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट


ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यदि संभव हो तो उपर्युक्त सड़कों से बचें/बाईपास न जाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें. इसके साथ ही आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को समय से पहले निकलने की भी सलाह दी है.