Om Prakash Chautala: सिरसा में भावुक हुईं बहू सुनैना चौटाला, बोलीं-वो पूरी एक किताब थे, जो आज बंद हो गई
Chautala News: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शनिवार को 3 बजे होगा. सिरसा स्थित फार्म हाउस पर उनका पार्थिव शरीर सुबह 8 से लेकर 2 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
Om Prakash Chautala Funeral: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद सिरसा समेत पूरे हरियाणा में शोक की लहर दौड़ गई है. गांव तेजाखेड़ा में ओम प्रकाश चौटाला के फार्म हाउस पर मातम का माहौल है.निधन की सूचना मिलने के बाद से ग्रामीण उनके आवास पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.
कल सुबह 8 से लेकर 2 बजे तक उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. अंतिम संस्कार कल 3 बजे किया जाएगा. इस दौरान पंजाब और हरियाणा से कई बड़े नेताओं के आने की संभावना जताई जा रही है. यह एक ऐसा अवसर है जब लोग अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन, मेदांता में थे भर्ती
ये भी पढ़ें: 87 की उम्र में 10वीं पास की, 5 बार बने CM; जानें ओपी चौटाला के दिलचस्प किस्सा
ये भी पढ़ें: Om Prakash Chautala: कल हरियाणा में रहेगा अवकाश, तीन दिन का राजकीय शोक
बहू सुनैना चौटाला शुक्रवार को ओम प्रकाश चौटाला का जिक्र करते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया ने आज एक बेहतरीन नेता खो दिया है. ओम प्रकाश चौटाला केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरी एक किताब थे. उनके कार्यों और विचारों ने कई लोगों को प्रेरित किया. आज एक किताब बंद हो गई. हमने कभी नहीं सोचा था कि वह यूं छोड़कर चले जाएंगे. सुनैना ने कहा कि सर्दियों में उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था. हर बार वो अस्पताल जाते थे और ठीक होकर आ जाते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. वह स्वस्थ थे, लेकिन अचानक उनकी तबियत खराब हो गई और उन्हें हार्ट अटैक आया. उम्र ज्यादा होने के बावजूद वे सामाजिक समारोहों में सक्रिय रहते थे. वह अच्छे राजनेता के साथ अच्छे पिता भी थे. राजनीति में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता.
चौटाला के दोस्तों का कहना है कि चौटाला गांव में आकर हर गरीब व्यक्ति के पास जाते थे. सभी लोगों का हाल चाल पूछते थे. किसानों पर ज्यादा बातचीत करते थे. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा में इनेलो की सरकार नहीं बनने का अफसोस कम हुआ लेकिन ओम प्रकाश चौटाला के निधन का ज्यादा हुआ.