सड़कों पर दूध बेचते नजर आए Sunil Grover, यूजर्स बोले- भाई धूम मचा ली हो तो बाइक वापस दे दो, आगे भी...
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1521874

सड़कों पर दूध बेचते नजर आए Sunil Grover, यूजर्स बोले- भाई धूम मचा ली हो तो बाइक वापस दे दो, आगे भी...

कामकाज छोड़ सड़कों पर दूध बेचने निकले मशहूर कॉमेडियन dr. mashoor gulati इसी से जुड़ा एक वीडियो इस वक्स सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो दूध बेचते हुए नजर आ रहे हैं. 

सड़कों पर दूध बेचते नजर आए Sunil Grover, यूजर्स बोले- भाई धूम मचा ली हो तो बाइक वापस दे दो, आगे भी...

Sunil Grover: मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने छोटे और बड़े पर्दे से दूरियां बना रखी है. मगर सोशल मीडिया पर सुनील काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में सुनील ने एक बड़ा ही मजेदार पोस्ट अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. दरअसल, सुनील ने जो पोस्ट इंस्टा पर अपने फैंस के लिए शेयर किया है उसमें दूध बेचते हुए नजर आ रहे हैं.

दूध वाले भईया बने सुनील ग्रोवर

बता दें कि इस पोस्ट में सुनील इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो शेयर किया है उसमें वो दूध बेचने के लिए जा रहे हैं. तस्वीर में वो जैकेट और विंटर कैप पहने हुए किसी दूध वाले भईया से कम नहीं लग रहे हैं और इस दौरान वो बाइक पर बैठे हुए हैं. बाइक के दोनों तरफ दूध के बड़े-बड़े डिब्बे लटके हुए हैं. सुनील अपनी इस पोस्ट के साथ मजेदार कैप्शन में लिखा है कि ‘दूध मचाले’.

पोस्ट पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सुनील की यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इतना ही सुनील की इस फोटो पर उनके फैंस काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘भाई आधा लीटर पैक करो’, एक और यूजर ने लिखा कि ‘सर कोई काम छोटा नहीं होता आप बेचो हम खरीदेंगे’, वहीं एक और यूजर लिखा कि ‘DGDW: डॉक्टर गुलाटी दूध वाले।’, यूजर ने लिखा कि ‘भाई धूम मचा ली हो तो बाइक वापस दे दो आगे भी दूध सप्लाई करना है.’