नई दिल्लीः राजधानी में क्राइम की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. हाल ही में दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में एक मां ने अपनी नवजान्मी बच्ची को बिल्डिंग से फेंक दिया था. यह पूरा मामला 9 जनवरी का है. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले को लेकर स्वाति मालिवाल ने अपने एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली की एक 20 साल की लड़की ने अपने नवजात बच्चे को खिड़की से फेंककर मार डाला. कोई इतना जालिम कैसे हो सकता है? कैसे कोई अपने ही बच्चे को इस बर्बरता से मार सकता है? दिल्ली पुलिस इस महिला और उसके बॉयफ़्रेंड पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे.


ये भी पढ़ेंः दिल्ली में महिला Cab ड्राइवर पर बदमाशों ने बीयर की बोतल से गर्दन पर किया वार


जानें, क्या है पूरा मामला


बता दें कि 9 जनवरी, 2023 की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सोसाइटी में ऊंचाई से एक नवजात शिशु को फेंक गया. ऊंचाई से गिरने की वजह से बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, युवती की शादी नहीं हुई थी और वह गर्भवती हो गई थी. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि अचानक से ऊंचाई से एक नवजात बच्चा गिरा. उसने मौके पर जाकर देखा तो बच्चे की सांस चल रही थी. बच्चे मयूर विहार के मेट्रो हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन सिर पर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई थी.